Advertisement

बीकानेर-मूंगफली फसल तुलाई में किसानों से अवैध वसूली हो बंद, पीसीसी सदस्य हरी राम बाना ने की कार्रवाई की मांग

सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

श्रीडूंगरगढ़ कृषि उपज मंडी में चल रही सरकारी समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद में किसानों से की जा रही अवैध वसूली को रोकने एवं वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पीसीसी सदस्य हरीराम बाना ने राजफेड के प्रबंध निदेशक, जिला कलक्टर, और उपखण्ड अधिकारी को पत्र भेजकर की। बाना ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ कृषि उपज मंडी में चल रही सरकारी समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद में ठेकेदारों द्वारा समर्थन मूल्य पर फसल तुलाई के नाम पर किसानों से अवैध वसूली करने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है, जिससे कई बार विवाद की स्थिति भी बन गई है, और जिन किसानों द्वारा रिश्वत नही दी जाती है, उनकी मूंगफली तुलाई नहीं हो रही है। ऐसे में किसान लगातार खरीद केन्द्र की लाइनों में लगा रहता है जिससे उनके वाहनों का किराया बेवजह लग रहा है। और समय पर फसल की तुलाई नहीं होने से उनके आगामी फसल बुवाई का भी समय निकला जा रहा है। किसानों की आर्थिक स्थिति दयनीय होती जा रही है। इसलिए किसानों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए शीघ्र ही श्रीडूंगरगढ़ कृषि उपज मंडी में चल रही सरकारी समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद में किसानों से की जा रही अवैध वसूली को रोक कर अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करके पारदर्शिता से किसानों की मूंगफली की खरीद करवाने की मांग की गई है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!