सामाजिक संस्था दून युवा हेल्प ग्रुप ने बद्दी में नगर निगम बनने का किया विरोध
बद्दी से पवन कुमार सिंघ की रिपोर्ट
07/12/2024 शनिवार
हिमाचल सरकार ने कुछ दिन पहले प्रदेश मे अलग अलग जगह नगर निगम बनाने का फैसला लिया था जिसका प्रदेश में कुछ जगहों पर विरोध हों रहा हैं ऐसा ही दून विधानसभा मे भी हुआ है जिसके लिए लोगों ने बहुत विरोध किया है विरोध के बाद दून विधायक राम कुमार चौधरी जी माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु से मिले है और बद्दी को नगर निगम बनाने के लिए पुनर्विचार करने के लिए लिखित रूप मे पत्र दिया है
सामाजिक संस्था दून युवा हेल्प ग्रुप ने भी बद्दी को नगर निगम बनाने का विरोध किया सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उन्होंने कहा की नगर निगम की रैली बरोटीवाला बुराँवाला से बद्दी ग़लत का विरोध खुल के किया जाना चाहिए बद्दी के युवाओ को पहले ही रोजगार नहीं है लोग परेशान है सरकार का ये फ़ैसला दून की जनता को मंजूर नहीं है पहले ही टैक्स पर टैक्स ऊपर से यह नगर निगम लोगो को तबाह कर देगा जनता का खून पीना सरकार से सीखो सत्ता ग़लत हाथो में है भारत आजाद तो हो गया पर असली अंग्रेज तो अभी भी भारत में है जनता का शोषण किया जा रहा है दुनिया अपने घर के जंजाल में प्रेशान है और नेता लोग भगवान बन बैठे है ऐसे गिरेंगे कभी उठ नहीं पायेंगे बद्दी मे नगर निगम नहीं बनना चाहिए इससे आम लोगो को कुछ राहत मिलेगी