Advertisement

सोनभद्र -चार किलो पांच सौ ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

चार किलो पांच सौ ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

 

    सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

Mo 9580757830

सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में रायपुर पुलिस ने सफलता पाई है। बता दें कि चौकी प्रभारी सर ईगढ़ चन्द्र भान सिंह को मुखवीर द्वारा सूचना मिली कि नकटुआ बंधी चौराहा के पास एक नवयुवक बैग में गांजा लेकर कहीं जाने के फिराक में है। तत्काल मय हमराही मौके पर पहुंच कर पकड़ लिए। तलाशी लेने पर एक बैंग में एक किलो सात आठ सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। नाम पता रोशन यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी तेंदुआ पोस्ट व थाना रायपुर सोनभद्र। दुसरा मामला करही मोड़ पर एक बैंग में दो किलो सात सौ ग्राम गांजा के साथ प्रिंस कुमार यादव पुत्र अमर नाथ यादव निवासी तेंदुआ पोस्ट व थाना रायपुर जिला सोनभद्र को उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह व थाना प्रभारी रामदरश राम मय हमराही ने गिरफ्तार किया। दोनों मामलों में 8/20 नारकोटिक्स एक्ट में जेल भेज दिया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!