Advertisement

निशुल्क सर्वजातीय विवाह समारोह में 55 जोड़ों का विवाह धूमधाम से सम्पन्न हुआ

निशुल्क सर्वजातीय विवाह समारोह में 55 जोड़ों का विवाह धूमधाम से सम्पन्न हुआ

प्रयागराज इरफान खान की
रिपोर्ट

प्रयागराज – साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 14वें निशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए गिरिजाघर सिविल लाइन्स प्रयागराज में 55 दूल्हों की बारात स्थल पर पहुंची। जहां सुधा गुप्ता, शोभा गुप्ता एवं नीता साहू ने सभी वर वधू को अक्षत तिलक लगाकर स्वागत किया और प्रत्येक वर वधू को मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू व परिजनों ने आशीर्वाद दिया। मंच की ओर से प्रत्येक जोड़ों को पौधरोपण हेतु पौधा प्रदान किया वर वधू ने एक दूसरे को जयमाल पहनाकर आजीवन सुखमय जीवन व्यतीत करने का संकल्प लिया। जयमाल के पश्चात जोड़ों के लिए बनाए गए विवाह मंडप में वैदिक रीति के साथ पुराहितों द्वारा सम्पन्न कराया गया। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू ने नव दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए अतिथियों एवं आगंतुकों के प्रति आभार जताया उन्होंने समारोह में सहयोग करने वाले दानदाताओं को भी धन्यवाद किया। समाज के आर्थिक सहयोग से ही कन्याओं का उद्घार होता है, साहू व सर्व समाज को दहेज रूपी दानव से बचाने के साथ सामाजिक उत्थान के लिए विवाह का आयोजन तेरह वर्षों से लगातार किया जा रहा है। सर्व समाज के चौदहवां निशुल्क सामूहिक विवाह समारोह में अनुरूद प्रताप गुप्ता कुबरी शंकरगढ़, प्रीति साहू डीह पड़री रीवा मध्यप्रदेश, सुमित साहू अहमदपुर रूबी साहू कौशांबी, जगदीश साहू कौशांबी, संजना साहू मूरतगंज कौशांबी, अनिल गुप्ता लंगड़ीपुर कनिहार, कंचन गुप्ता हंडिया, प्रभाकर साहू मऊआइमा, शिल्पी गुप्ता तेजपुर मऊआइमा,आकाश जायसवाल कानपुर, राधिका कुशवाहा भूसौली, अनिल कुमार, आरती कुमारी आराकला प्रयागराज, आकाश साहू बमरौली प्रयागराज,नैना साहू नया पुरा प्रयागराज, अंकित कुमार साहू सोरांव, मनीषा फूलपुर,दीपू गुप्ता करेहदा, कोमल गुप्ता मकदूमपुर, रामरक्षा मेजा रोड, शीला गुप्ता मेजा, अवतार विश्वकर्मा करेली, भारती शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!