Advertisement

बीकानेर-PBM अस्पताल के लेबर रूम और मेटरनिटी आपरेशन थिएटर में समारोह समिति ने दिया चालीस लाख का सहयोग दिया किया कार्यो निरीक्षण

सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

महापुरुष समारोह समिति श्री डूंगरगढ़ के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने जानकारी देते हुए बताया की मातृत्व स्वास्थ्य निदेशक जयपुर डॉ तरुण चौधरी की अगुवाई में टीम ने पीबीएम अस्पताल बीकानेर के लेबर रूम तथा मेटरनिटी ऑपरेशन थिएटर की गुणवत्ता का निरिक्षण किया अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग अध्यक्ष डॉ स्वाति फलोदीया, डॉ पारुल प्रकाश, डॉ अनीता शर्मा ने बताया कि महापुरुष समारोह समिति श्री डूंगरगढ़ ने अस्पताल के लेबर रूम को सुसज्जित करने मरमत और निर्माण तथा आधुनिक औजार, यँत्र मशीने इत्यादि उपलब्ध करवाने में चालीस लाख रूपये से भी ज्यादा राशि खर्च की है समिति के अति महत्त्व पूर्ण सहयोग के कारण ही निदेशक महोदय की टीम ने इसका चयन किया समिति ने तीन बड़े हॉल तो तैयार कर के सुपुर्द कर दिए है तथा दो में कार्य उन्नति पर है उन्हें भी शीघ्र सुपुर्द कर दिया जायेगा समिति ने ये सारा कार्य श्री डूंगरगढ़ तहसील के भामाशाहों के सहयोग से करवा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!