Advertisement

सांगली-राम लल्ला के दर्शन लेने चल पड़े विटा वासी; पश्चिम महाराष्ट्र से पहिली हि बस चल पड़ी अयोध्या की ओर    

http://satyarath.com/

रिपोर्टर सुधीर गोखले 
सांगली जिले से 
 
राम लल्ला के दर्शन लेने चल पड़े विटा वासी; पश्चिम महाराष्ट्र से पहिली हि बस चल पड़ी अयोध्या की ओर 

जब से अयोध्या में राम लल्ला विराजमान हुये है मानो हर एक देशवासी के मन में अयोध्या जाकर राम लल्ला के दर्शन की उत्सुकता और भी बढ़ गई है । पुरे देश भर से भक्त गण अयोध्या का भव्यदिव्य राम मंदिर देखने और राम लल्ला की खूबसूरत मूर्ति के दर्शन के लिये अयोध्या नगरी जा रहे है । कुछ ऐसा ही माहौल पश्चिम महाराष्ट्र के विटा गाव से है । लगभग चालीस यात्रियों को लेकरं विटा से राज्य परिवहन मंडल कि एक यात्रा बस अयोध्या रवाना हुई विटा के स्वर्गीय विधायक अनिल बाबर के बेटे सुहास और अमोल बाबर ने इस गाडी को हरी झंडी दिखाई और सभी यात्रियों को शुभकामनाएं दि ये पहिली ही बस यात्रा है जो कि विटा से अयोध्या जा रही है । इस बस से अयोध्या की यात्रा करने वाले कुछ यात्रियों से सत्यार्थ न्युज ने बातचीत की तो इन यात्रियों के आनंद को सीमा नहीं थी । कुछ यात्रियों के आखो से आनंद से अश्रु निकल रहे थे । हम बड़े भाग्यवान है रामलल्ला ने हमें अयोध्या बुलाया है । हम सब विटा वासियों के लिए अयोध्या जाकर रामलला जी से प्रार्थना करेंगे । सब का भला हो सबका कल्याण हो । ये भावना थी विटा वसियो कि जो आज अयोध्या जा रहे है इस बस से । सत्यार्थ न्यूज ने सुहास जी से भी बातचीत कि वे बोले कि हमारे दिवंगत पिताजी ने उनके पुरे जीवन मे सिर्फ जनता का ख्याल किया किसी भी व्यक्ति को कभी कमी नही दि वे भी कामाख्या देवी के भक्त थे । आज इस अयोध्या के दर्शन जा रहे भाविको के मन मे भी उनके प्रति भाव देख हमे आनंद होता है ।

https://satyarath.com/

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!