जिला :-गौरेला पेंड्रा मरवाही,छत्तीसगढ़
स्थान:-मरवाही
” संदिग्ध परिस्थितो में भालू के शावक के मरने पर डीएफओ शशि कुमार की टीम की रेस्क्यू भालू शावक के अंगों क्षत विछत करने वाले आरोपी हत्थे चढ़े “
‘डीएफओ शशिकुमार की टीम का 10घंटे चला रेस्क्यू ’
मरवाही वन मंडल क्षेत्र के लटकोंनीखुर्द में भालू शावक की मौत की जांच पड़ताल कर डीएफओ शशिकुमार की टीम का 10घंटे चला रेस्क्यू…दरअसल मरवाही वन मंडल के लटकोनीखुर्द में संदिग्ध अवस्था में भालू के चार महीने के नर शावक की मौत हो गयी थी,मामले पर संज्ञान मिलते ही मरवाही वनमंडल डीएफओ शशिकुमार के द्वारा रेस्क्यू कराया गया,10 घंटे के मशक्कत के बाद पता चला कि लटकोनीखुर्द के तीन व्यक्तियो के द्वारा भालू शावक के अंगों को तश्करी के उद्देश्य से काटा गया है,तीनों आरोपियो की मरवाही वनमंडल की सुरक्षाकर्मियो के द्वारा जप्त कर वाइल्ड लाइफ एक्ट 1972 के तहत कार्यवाही की जा रही है,वही डीएफओ शशि कुमार भालूओ की बेहतर सुरक्षा संवर्धन के साथ जंगली जीव को छेड़छाड़ ना करने की अपील की है,
” संवाददाता: सूरज यादव, मरवाही ” मो.न.9303858166

















Leave a Reply