Advertisement

क्रिकेट…पर्थ टेस्ट के पहले ही दिन रचा गया इतिहास, 72 साल बाद देखने को मिला ये कारनामा, भारतीय गेंदबाजों ने उगली आग….तोड़ा ग्लेन मैक्ग्रा का बड़ा रिकॉर्ड.

क्रिकेट:- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हो गई है. इस सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है. मुकाबले का पहले दिन काफी रोमांचक रहा. दोनों ही टीमों के गेंदबाजों की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली. लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज एक अलग ही लय में नजर आए. पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में है और ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस कर रहे हैं. ये बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास का पहला मौका है जब एक ही टेस्ट में दो तेज गेंदबाज कर रहे हैं. ऐसे में खेल का पहला दिन भी गेंदबाजों के ही नाम रहा.

पर्थ टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला
भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. पूरी टीम 49.4 में ही 150 रन बनाकर ढेर हो गई. इस दौरान अपना पहले टेस्ट खेल रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. उनके अलावा ऋषभ पंत ने 37 रनों का योगदान दिया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श भी 2-2 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे.

लेकिन भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया से एक कदम आगे नजर आगे. 150 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में दिन खेल खत्म होने तक 67 रन ही बना सकी और 7 विकेट गंवा दिए. ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को 38 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई. इसकी सबसे बड़ी वजह जसप्रीत बुमराह रहे. कप्तान जसप्रीत बुमराह ने काफी घातक गेंदबाजी की और 10 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्विनी, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट और हर्षित राणा ने 1 विकेट अपने नाम किया

72 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में हुआ ऐसा
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में दोनों टीमों के गेंदबाजों ने मिलकर एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. पर्थ टेस्ट के पहले दिन कुल 17 बल्लेबाज आउट हुए. बता दें, 1952 के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच के पहले दिन ये सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड है. यानी पिछले 72 सालों में गेंदबाजों का ऐसा कहर कभी देखने को नहीं मिला था. ऐसे में अब खेल का दूसरा दिन दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है. भारतीय टीम की नजर जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया की पारी को समाप्त करने पर रहने वाली है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया अपने स्कोर में ज्यादा से ज्यादा रन जोड़ना चाहेगा.147 साल के इतिहास में ये पहली बार देखने को मिला है कि ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट सीरीज के पहले दिन 17 विकेट गिरे हैं।

जसप्रीत बुमराह कमाल हैं, बेमिसाल हैं. अगर उनके हाथों में लाल गेंद हो तो आप ये बातें उनके बारे में सुनते रहेंगे. पर्थ टेस्ट के दौरान भी कमेंटेटर से लेकर फैंस तक हर कोई ये ही बात कह रहा था. कहे भी क्यों ना क्योंकि पर्थ में बुमराह ने आग जो बरसाई हुई थी. जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के 3 बल्लेबाजों को निपटा दिया और इसके साथ ही उन्होंने एक ऐसे गेंदबाज को पीछे छोड़ दिया जिसे दुनिया का हर तेज गेंदबाज अपना आदर्श मानता है. जसप्रीत बुमराह ने ग्लेन मैक्ग्रा को पछाड़ा है और वो अब नंबर 1 बन गए हैं

जस्सी जैसा कोई नहीं
जसप्रीत बुमराह पिछले 24 सालों में सबसे बेस्ट बॉलिंग एवरेज वाले गेंदबाज बन गए हैं. साल 2000 के बाद से जिन गेंदबाजों ने 100 से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं उनमें बुमराह का बॉलिंग एवरेट 20.3 हो गया है. मतलब वो हर 20.3 गेंद में विकेट ले रहे हैं. ग्लेन मैक्ग्रा का ये आंकड़ा 20.8 था.

जसप्रीत बुमराह का कहर
पर्थ में टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 150 पर सिमट गई थी. ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि अब बुमराह ही टीम की वापसी कराएंगे और भारतीय कप्तान ने ऐसा ही किया. जसप्रीत बुमराह ने सबसे पहले नैथन मैक्स्वीनी को आउट किया. इसके बाद वो उस्मान ख्वाजा का विकेट ले गए. सबसे बड़ा शिकार बुमराह ने अगली ही गेंद पर किया. ये खिलाड़ी पहली गेंद पर स्टीव स्मिथ का विकेट ले गया. इसके बाद अपने कप्तान से प्रेरणा लेते हुए हर्षित राणा ने जबरदस्त गेंद पर ट्रेविस हेड को बोल्ड किया. मिचेल मार्श का विकेट मोहम्मद सिराज ले गए.

इतिहास रचने से एक कदम दूर जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद अपनी पारी में सिर्फ 150 रन ही बनाए थे. ऐसे में भारतीय टीम मुश्किलों में घिरी नजर आ रही थी. लेकिन जसप्रीत बुमराह ने नई गेंद से ऐसा खेल दिखाया कि कुछ ही ओवरों में मुकाबला पूरी तरह से पलट गया. जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को 14 रन के स्कोर पर पहले झटका दिया. इसके बाद 19 रन के स्कोर पर उन्होंने दूसरा विकेट भी हासिल कर लिया. देखते ही देखते ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई. बुमराह ने 10 ओवर में ही 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया, जिसके चलते दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के 67 रन पर ही 7 विकेट गिर गए.

महारिकॉर्ड से सिर्फ 1 कदम दूर
जसप्रीत बुमराह भारत के छठे ऐसे कप्तान हैं जिसने ऑस्ट्रेलिया में विकेट हासिल किया है. इससे पहले लाला अमरनाथ, बिशन बेदी, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया में विकेट चटका सके हैं. इनमें से बिशन बेदी, कपिल देव और अनिल कुंबले ही वो कप्तान हैं जिन्होंने एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था. ऐसे में जसप्रीत बुमराह अब इस लिस्ट में शामिल होने से सिर्फ 1 विकेट ही दूर हैं. इसके साथ-साथ वह पहले भारतीय तेज गेंदबाज कप्तान भी बन जाएंगे, जो ऑस्ट्रेलिया में एक पारी में 5 विकेट लेगा. कपिल देव भी तेज गेंदबाजी करते थे, लेकिन उनकी गिनती बॉलिंग ऑलराउंडर में होती है और बुमराह प्रॉपर तेज गेंदबाज हैं.

भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान ), मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!