रिपोर्टर * सत्यार्थ न्यूज से** परितोष अरोरा फिरोजाबाद
दिन * सोमवार
*कौम के मौका परस्त ठेकेदारों को लालच देकर इकठ्ठा करने वाली पार्टी बूथ पर कार्यकर्ताओं के लिए तरस जाएगी – सौली भईया
***बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए सपा,एमआईएम ,कांग्रेस के नेता
* बहुजन समाज पार्टी में अन्य पार्टियों से नेताओं कार्यकर्ताओं का शामिल होने का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है इसी कड़ी में आज टीले मोहल्ले में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी बहुजन समाज पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हामिद अंसारी डॉक्टर मुशाहिद अंसारी यूनिस अंसारी शहजाद अहमद अनवर अहमद वसीम अंसारी फैसल अंसारी जीशान अंसारी परवेज अंसारी जावेद अंसारी राजू भाई अमजद अंसारी अरशद अंसारी नदीम अहमद जाहिद भाई सहित समाजवादी पार्टी के दर्जनों नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बहुजन समाज पार्टी में अपनी निष्ठा जताते हुए पार्टी मे शामिल हो गए वहीं एम आई एम के वार्ड अध्यक्ष हाजीपुर मोहम्मद यूनुस वरिष्ठ नेता शमीम अहमद तथा भाजपा के अमन वर्मा श्री कृष्ण वर्मा बहुजन समाज पार्टी मे शामिल हुए
इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी डॉक्टर ज्ञान सिंह आगरा मंडल प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली जिला अध्यक्ष बृजेश वरुण महानगर अध्यक्ष हसन इसार रिजवी विधानसभा अध्यक्ष बंटी जाटव प्रमुख रूप से मौजूद रहे
इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी डॉक्टर ज्ञान सिंह आगरा मंडल प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी मौका परस्त कौम के ठेकेदारों को लालच देकर इकट्ठा करने में लगी है वह आम जनता और कार्यकर्ताओं से बहुत दूर है इसलिए वह पार्टी बूथ पर कार्यकर्ताओं के लिए तरस जाएगी जबकि बहुजन समाज पार्टी में नीतियों से प्रभावित होकर लगातार कार्यकर्ता शामिल होते जा रहे हैं
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष हसन इसार रिजवी ने कहा कि लालची और बिकाऊ लोग पार्टी बदलकर लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं वह अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होंगे