जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट
डीसीसी एलआरसी की सब कमेटी की बैठक समस्त बैंकर्स एवं विभाग प्रमुख के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य बिंदु सीडी रेशियों को बढ़ाने से संबंधित था जिसमें जनपद की लगभग 10 बैंक 30% से भी नीचे सीडी रेशियों होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त किया गया एवं निर्देशित किया गया कि समस्त बैंक अपने-अपने सीडी रेशियों का लगभग 50% से ज्यादा प्रतिशत बढ़ोतरी करेंगे।
समस्त बैंकों के यह निर्देशित किया गया कि प्रत्येक शाखा कम से कम 10 करोड रुपए ऋण वितरण करें जिसमें भारतीय स्टेट बैंक को लगभग 350 करोड़ की बढ़ोतरी सुनिश्चित करनी है इसी तरह यूनियन बैंक को भी लगभग 400 करोड़ की बढ़ोतरी सुनिश्चित करनी है बडौदा अप ग्रामीण बैंक में प्रत्येक शाखा को कम से कम 5 करोड रुपए की बढ़ोतरी करनी है और अन्य सभी बैंक अपने सीडी रेशियों को बढ़ाएं ताकि जिले का सीडी रेशों 50% से ऊपर हो सके जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि यदि बैंकों द्वारा ऋण वितरण में किसी भी प्रकार की कोताही बरती जाती है या किसी भी ऋण आवेदन को जानबूझकर देरी एवं हीला हवाली की जाती है तो उसे शाखा प्रबंधक के प्रति कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी एवं यह भी निर्देशित किया गया कि जनपद के सभी शाखाओ को दिए गए लक्ष्य को समय से पूरा करने हेतु शाखा स्तर पर रणनीति बनाएं एवं उसकी समीक्षा जिला बैंक समन्वयक प्रत्येक सप्ताह करें ताकि आगामी बैठक में उसकी समीक्षा सुचारू रूप से की जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त सरकारी योजनाओं से संबंधित जनपद के विभागों को निर्देशित किया गया कि बैंकों में ऋण प्रदान करने हेतु ज्यादा से ज्यादा रीन पत्रावलियों का आवेदन प्राप्त कराऐ ताकि बैंक गुणवत्ता के आधार पर ऋण प्रदान कर सके एवं सीडी राशियों को बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।