जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट
उद्यान एंव खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन, ‘‘पर ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरीगेशन व प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की जनपद स्तरीय जिला क्रियान्वयन समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
बैठक में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा विभाग द्वारा संचालित योजनाये यथा-एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, ‘‘पर ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरीगेशन योजना एंव प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। योजनाओ के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत नवीन उद्यान रोपण कार्यक्रम के अर्न्तगत अमरूद की हाइब्रिड किस्मो जैसे ताइवान, ललीत इत्यादि को अधिक से अधिक लगाने हेतु सुझाव दिया गया साथ ही सभी विभागो को निर्देशित किया गया कि उद्यान विभाग द्वारा संचालित राजकीय पौधशालाओ पालीटेक्निक/बक्शा से कलमी पौधे उचित दरो पर प्राप्त कर रोपण करवाना सुनिश्चित करें तथा शाकभाजी क्षेत्र विस्तार हेतु जिलाधिकारी द्वारा गमलो में सब्जी लगाने हेतु जनअभियान हेतु प्रेरित किया।
‘‘पर ड्राप मोर क्राप’’ माइक्रोइरीगेशन योजनान्तर्गत जिला उद्यान अधिकारी द्वारा योजना से होने वाले लाभ यथा- पानी, श्रम एंव समय की बचत तथा उत्पादन में वृद्धि की बात बतायी गयी एंव योजनान्तर्गत लघु सीमान्त कृषक को ड्रिप एंव मिनी स्प्रिंकलर में 90 प्रतिशत तक एंव पोर्टेबल पर 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी अनुमन्य है। जिस पर निर्देश दिया गया कि योजना का प्रचार-प्रसार कर कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन कराया जाये।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की समीक्षा करते हुए उद्यमियो के पंजीयन बढाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही साथ बैठक में प्रतिभाग कर रहे एल0डी0एम0 को निर्देशित किया गया कि बैंको के मैनेजरो से समन्वय स्थापित कर योजनान्तर्गत लम्बित आवेदनो का अतिशीघ्र निस्तारण किया जाये साथ ही साथ उद्यमियो एंव किसानो की समस्याओ का त्वरित निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित लाभार्थी कृषको द्वारा योजना का फीड बैक भी लिया गया।