झपटमार को पकडने वाले होमगार्ड को किया सम्मानित,
एसपी ने प्रशंसा पत्र और नकद इनाम दिया। हिसार, झपटमार को पकडने वाले साहसी होमगार्ड राजेश को एसपी शशांक कुमार सावन ने अपने कार्यालय मे प्रशंसा पत्र व नकद इनाम देकर शाबाशी दी।पारिजात चौक पर भादरा से शादी की शॉपिंग करने आई युवकी के गले से सोने की चेन तोड़कर भागने वाले को होमगार्ड राजेश ने पकडा था।बता दे कि 14 नवंबर की देर शाम को पारिजात चौक पर छीनाझपटी की एक वारदात हुई थी।बाइक सवार दो युवक भादरा निवासी श्वेता के गले से सोने की चेन तोड़कर बीकानेर चौक की तरफ फरार हुए थे।वही चौक पर ट्रैफिक ड्यूटी मे तैनात होमगार्ड राजेश ने तुरंत महावीर कॉलोनी के युवक कपर बाइक पर बैठकर झपटमारो का पीछा कर एक को धरदबोचा था।उससे सोने की चेन बरामद कर के महिला को सोपी थी।जिसके बाद एसपी ने होमगार्ड को सम्मानित किया है।एसपी सावन ने कहा की होमगार्ड के जवान हमारे प्रतिनिधि के तौर पर पुलिस थाना,चौकी,व ट्रैफिक प्रबंधन मे सहयोग करके है।त्योहारी सीजन व वीआईपी आगमन के दौरान यातायात सुचारु रखने मे होमगार्ड काफी अधिक मेहनत करके है।