दौलत राम शर्मा, व्यूरो चीफ
जिला करौली,
हिंडौन सिटी , जनरल हॉस्पिटल से
,,हिंडौन सिटी के जनरल हॉस्पिटल मे भारी अनियमितताऐ,,
ये तीन फोटोओ मे आप लम्बी लम्बी कतारे देख रहे हो ये सब मरीजों की लाइने लगी हुई है कोई मुड़िआ, कोई सलेमपुर, कोई महमदपुर आदि बिभिन्न बिभिन्न गाँवो से आये है लेकिन यहाँ के डॉक्टर्स आउटडोर के लिए बहुत कम टाइम देते है परिणामस्वरूप लम्बी लम्बी लाइने लग जाती है मैंने जब कुछ मरीजों से कारण पूछा तो उन सब ने कहा, श्रीमान यहाँ के डॉक्टर्स ने अपने अपने घरों पर प्राइवेट देखने की व्यवस्था की हुई है लेकिन आप क़ो घर पर फीस देनी होंगी, घरों पर दवाओं की बिक्री हेतु दवाओं की दुकान डाली हुई है, साथ मे ही आपको जाँच भी वहां ही करानी होंगी जहाँ इनके सम्बन्ध है,
यहाँ ध्यान देने योग्य ये बात है कि आज गरीब बेसहारा लोग ही जनरल हॉस्पिटल दिखाने आते है बरना पहुंच वाले धनवान लोग तो प्राइवेट हॉस्पिटल जाकर सुबिधाये प्राप्त कर लेते है, कितना दुर्भाग्य का विषय ये है कि भृष्ट कांग्रेस का राज गया लेकिन बीजेपी राज मे भी गरीब और बेसराहा लोगो क़ो कोई सुधार नहीं मिला, आज की राजनीति कितनी गिर चुकी है,