Advertisement

सैनी समाज द्वारा दीपावली मिलन एवं अभिनन्दन समारोह का आयोजन

सैनी समाज द्वारा दीपावली मिलन एवं अभिनन्दन समारोह का आयोजन

पलवल-28 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा

पलवल में सैनी समाज द्वारा वार्ड नंबर 23 में दीपावली मिलन एवं अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौरव गौतम ने मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम का फूलमाला डालकर भव्य स्वागत किया गया।

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि त्यौहार हमें आपसी भाईचारा, प्रेम, सौहार्द, एकता और हमारी रीति-रिवाजों के बारे में जानकारी देते हैं। इसलिए इन त्योहारों को हमें सभी आपसी भेदभावों को मिटाकर ओर एकजुट होकर मनाना चाहिए। त्योहार व रीति-रिवाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं और ये हमें एकता का संदेश देते हैं।
गौरव गौतम ने कहा कि अगले पांच वर्षों में पलवल की तस्वीर बदलने का काम करेगें। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढिय़ों के भविष्य के लिए क्या बेहतर हो सकता है,इसकी योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, मेट्रो, सडक़ हर क्षेत्र में पलवल जिला को आगे ले जाने का कार्य किया जाएगा। पलवल जिला में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा। खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों को आवश्यक खेल सामग्री प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए और खेलों में भाग लेकर हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन करना चाहिए।
गौरव गौतम ने कहा कि पलवल जिला को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएगें। स्वच्छता अभियान में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कार्यों में कोताही बरतने वाले अधिकारी या तो काम करेगें नहीं तो पलवल में नहीं रहेगें। उन्होंने कहा कि एक संकल्प के साथ आगे बढग़ें और पूरी ताकत और ऊर्जा के साथ पलवल का विकास करेगें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!