घूस लेकर गरीबों की राशन कार्ड जो लाल बने हुए थे उन्हें अमीरों को बना दिया गया
मानिकपुर चित्रकूट
रिपोर्ट कुलदीप यादव
नमस्कार मानिकपुर चित्रकूट सबसे बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जब राशन कार्ड बनवाए जा रहे थे तो उसे समय चित्रकूट के अधिकारी घूस लेकर गरीबों की राशन कार्ड जो लाल बने हुए थे उन्हें अमीरों को बना दिया गया जिनके पास गाड़ी जमीन और पक्के मकान बने हुए हैं उनका लाल राशन कार्ड बनाया गया है गरीब व्यक्ति अभी भी इधर-उधर भटक रहा है यह लिस्ट जो आपको आ रहा हूं मैं तो इस लिस्ट में 90% आदमी ऐसे हैं उनके पास दो चक्का गाड़ी और उनका लाल राशन बना हुआ है इनके चार-चार बच्चे कमाते हैं उनकी सालाना इनकम ढाई से 3 लाख तो फिर उनका राशन कार्ड लाल क्यों बनाया गया यह कहीं ना कहीं खाद्यान्न विभाग अधिकारियों की बड़ी लापरवाही और इसमें कुछ आदमी ऐसे हैं जिनका यूनिट एक है और वह अधिकारियों को घूस देकर अपनी यूनिट बढ़ा लिया यह एक जांच का विषय है इसमें गंभीरता से जांच की जाए और कुछ अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया उसकी जांच कराई जाए कई बार हमने 1076 में और तहसील में जाकर इंस्पेक्टर साहब को मौखिक और लिखित रूप में अवगत किए हैं फिर भी इंस्पेक्टर साहब और चित्रकूट जिले के अधिकारी आंखों में पट्टी बांधकर बैठे हुए हैं
आखिर कब तक होता रहेगा गरीबों पर अत्याचार और कब मिलेगा गरीबों का हक कब होगा गरीबों पर न्याय ऐसा ही एक मामला मानिकपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोपीपुर से सामने निकल कर आया यह एक जांच का विषय है इसमें अधिकारियों को शक्ति से जांच करना पड़ेगा मानिकपुर चित्रकूट से कुलदीप यादव की रिपोर्ट