Advertisement

सूरत। एम्ब्रोडरी मशीन दिलाने के बहाने रु. 22 लाख ऐंठ लिए

रिपोर्टर रजनीश पाण्डेय सूरत गुजरात सत्यार्थ न्यूज

सूरत। एम्ब्रोडरी मशीन दिलाने के बहाने रु. 22 लाख ऐंठ लिए

एम्ब्रोडरी कारोबारी ने दो के खिलाफ खटोदरा थाने में शिकायत दर्ज कराई
शहर के खटोदरा थाना क्षेत्र में एक एम्ब्रोडरी कारोबारी के साथ मशीन दिलाने के बहाने 22 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना की शिकायत खटोदरा थाने में दर्ज कराई गई है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नीलेशभाई मनुभाई मोतीसरिया (निवासी-ए,27, पूर्वी सोसायटी, शेरी नंबर 3, हीराबाग वराछा रोड सूरत) का खाता नंबर 109, स्वामी इंडस्ट्रीज सेकंड फ्लोर खटोदरा, नवजीवन सर्किल के पास सूरत में एम्ब्रोडरी कारखाना है। उनके यहां 18 मई 2024 से 1 जून 2024 के दरम्यान संजय त्रिपाठी एवं उसके साथ आये एक व्यक्ति ने शिकायतकर्ता निलेशभाई को अपने आप को मयूरभाई के पार्टनर के रूप में पहचान देकर दोनों ने एक दूसरे की मिली भगत से मयूरभाई का एंब्रॉयडरी मशीन हमें दिलाने की बात कर कीमत तय कर लिया।

एम्ब्रोडरी मशीन की कीमत तय करने के बाद बयाना के रूप में और टुकड़े-टुकड़े में 22 लाख रुपए शिकायतकर्ता को विश्वास एवं भरोसा देकर ले लिया। रुपए लेने के बाद आज तक आरोपी दिखाई ही नहीं पड़े। शिकायत कर्ता ने कई दिनों राह देखने के बाद जब मोबाईल पर संपर्क किया तो मोबाईल बंद था। जिससे ठगी होने की जानकारी होने पर खटोदरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 409, 419, 420, 120 (बी) के तहत मामला दर्ज आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!