रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी
विद्युत विभाग के मनमानी के विरुद्ध हिमकियू ने किया धरना प्रदर्शन
डुमरी:बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं मनमानी के विरुद्ध पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को
हिन्द मजदूर किसान यूनियन के बैनर तले स्टेशन रोड इसरीबाजार स्थित विद्युत विभाग के अवर प्रमण्डलीय
कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।अध्यक्षता यूनियन के उपाध्यक्ष विद्याधर पाठक व संचालन यूनियन के अनुमण्डल कमिटी के अध्यक्ष गंगाधर महतो ने किया।धरना प्रदर्शन में वक्ताओं ने
बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार व कार्यरत कर्मियों की मनमानी पर विभागीय अधिकारियों को जमकर कोसा साथ ही इसपर अंकुश लगाने की मांग की वहीं
धरना के बाद मांगों से संबंधित एक मांग पत्र विभाग के कार्यपालक अभियंता को सौंपा जिसमें मीटर की रीडिंग हर महीना करने,जिन गांवों में विद्युत तार पूरी तरह से जर्जर हो चुका है उसे बदलने,नया कनेक्शन लेने एवं मीटर बदलने में लिया जाने वाला अधिक राशि पर अंकुश लगाने,बिजली उपभोक्ताओं को छोटे छोटे कार्यों के लिए अनावश्यक कार्यालय का चक्कर नहीं लगवाने,कार्यालय के बाहर शेड लगाने आदि मांग शामिल है।वहीं विभाग के अधिकारियों ने यूनियन के
एक प्रतिनिधिमण्डल से वार्ता कर उक्त सभी मांगों पर
सार्थक पहल करने का भरोसा दिया।इस दौरान रबीन्द्र
कुमार महतो,महासचिव करमचंद महतो सचिव सुभाष कुमार पंडित,मदन मोहली,संगठन महामंत्री रेवतलाल महतो,मीडिया प्रभारी घनश्याम महतो तोपचांची प्रखंड अध्यक्ष राजेन्द्र मोहली,संजय प्रकाश ठाकुर,नन्दलाल
महतो,रमेश महतो,विवेक महतो,जगदीश कुमार साव, राजू महतो,सनोज कुमार,विक्रम बेसरा,रविन्द्र रजवार, चेतलाल साव,पप्पु कुमार,नन्दकिशोर पंडित,जगदीश महतो,जफर अंसारी,नोखीलाल महतो,शिवनारायण महतो,भीम महतो,करमचन्द महतो,बसंत विश्वकर्मा आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे