ब्रेकिंग न्यूज़

आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने पर पंचायत सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित,निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करने के कारण पटवारी तत्काल प्रभाव से निलंबित,यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल माफियाओं से सख्ती से निबटेगी जिला प्रशासनशाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथराज्यमंत्री रामगोपाल सुथार ने ली बजट क्रियान्वयन पर समीक्षात्मक बैठक, दिए दिशा निर्देश पढ़ें पूरी खबर देखें फ़ोटो1.मारपीट करने के मामलें में चार आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया थाने किया हंगामा पुलिस ने शांतिभंग में किया गिरफ्तार 2. सट्टा लगाते हुए एक को गिरफ्तार कर नगदी की जब्त 3. शेरुणा पुलिस की कार्रवाई एक को किया गिरफ्तारश्रीडूंगरगढ़ में चार दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स प्रत्यारोपण शिविर का हुआ उद्घाटन 60 लाभार्थियों का हुआ नामांकन,समाज के प्रति सेवा का हमारा नैतिक दायित्त्वः भीखमचन्द पुगलिया पढ़ें खबर फ़ोटो सहितसोनभद्र-विद्युत महा मेगा कैम्प का आयोजन परसा टोला बाजार में किया गया हैसोनभद्र -ओवर लोड ट्रकों पर खान अधिकारी ने किया कार्यवाहीसोनभद्र -अधिवक्ता संशोधन बिल वापस होना अधिवक्ताओं की एक जुटता का परिणाम–राकेश शरण मिश्रਏ.ਸੀ.ਪੀ ਨੌਰਥ, ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਰੇਲਵੇ ਸਟੇਸ਼ਨ ਵਿਖੇ ਚਲਾਇਆ ਸਪੈਸ਼ਲ ਸਰਚ ਅਭਿਆਨ। ਇਸ ਸਰਚ ਅਭਿਆਨमहाशिवरात्रि पर बन रहा है चतुर्ग्रही योग इन 3 राशियों की चमक सकता है भाग्य जानें ज्योतिषाचार्य पण्डित बनवारीलाल पारीक के साथअरावली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल बीकानेर के युवा अभिनेता निर्देशक हरीश महर्षि करेंगे भारत का प्रतिनिधित्वशहर की सफाई व्यवस्था एवं स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 को लेकर शुक्रवार को महापौर प्रीति संजीव सूरी ने स्वच्छता टीम के साथ बैठक लेकर सभी के कार्यों का बारीकी से अकलोकन कियाરાધનપુરમાં ભીડ ભંજન હનુમાન મંદિર ખાતે લોક ડાયરો યોજાયો 

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन इंडिया महागठबंधन की ईकाई समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने दिखाई ताकत, पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, बोले सूरज महतो-

WhatsApp Image 2024-11-18 at 23.36.40 (1)

😊 Please Share This News 😊


Mr X
Spread the love

ब्यूरो चीफ तबरेज अंसारी
जनपद बाघमारा
स्थान धनबाद झारखंड

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन इंडिया महागठबंधन की ईकाई समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने दिखाई ताकत, पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, बोले सूरज महतो

भगिना कोयला चोर तो मामू कमीशनखोर

सैंकड़ों को मौत के मुहाने पर भेजने वाले खूंखार भस्माशूर से रहें सावधान!

मौका मिला तो बाघमारा से कोयला चोरी व गुंडागर्दी पूरी तरह कर देंगे बंद:सूरज महतो

कतरास (बाघमारा): बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सूरज महतो सोमवार 18 नवंबर को जनसंपर्क सह परिवर्तन यात्रा निकाल सभी विरोधियों के दांत खट्टे कर दिए।। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन महागठबंधन की ईकाई सपा के बैनर तले निकाली गई इस पैदल यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। यात्रा के दौरान पूरा कतरास शहर पार्टी के झंडा व बैनर से पट गया। यात्रा कतरास बाजार स्थ‍ित जीएनएम हाई स्कूल ग्राउंड से निकाली गई। पैदल यात्रा कतरास बाजार, कलाली फाटक, गुहीबांध, पचगढ़ी बाजार, कतरास थाना चौक होते हुए स्टेशन रोड स्थ‍ित पार्टी चुनाव कार्यालय स्थ‍ित सभा में तब्दील हो गई। पूरे यात्रा में कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त जोश देखने को मिला। पूरा शहर सूरज महतो जिंदाबाद, क्यों पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में, बाघमारा का विधायक कैसा हो, सूरज महतो जैसा हो जैसे गगनचुंबी नारों से गुंज्यमान हो उठा। इधर स्टेशन रोड स्थ‍ित सपा प्रत्याशी श्री महतो काफी उत्साह में देखे गए। वे वाहन के छत पर चढ़कर कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाया। उन्होंने स्कोर्पीय के छत से ही लोगों को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान प्रतिद्वेंदी प्रत्याशियों का काला चिट्ठा खोलकर रख दिया। इस दौरान उनकी भाषण को सुनने के लिए शहर के सैंकड़ों लोग एवं व्यवसायी वर्ग के लोग काफी संख्‍या में जुट गए। श्री महतो ने कहा कि पूर्व के दो जनप्रतिनिधि‍यों ने बाघमारा को बर्बाद कर दिया। एक कोयला चोर है तो दूसरा कमीशन खोर। ये दोनों आपस में मामू-भगिना हैं। उन्होंने कहा कि दोनों आपस में सांठगांठ कर बाघमारा की जनता को पिछले पच्चीस सालों से बेवकूफ बना रहा है। एक तो सांसद बनकर भी बाघमारा पर गिद्ध दृष्टि बनाए हुए है। वे अब इस जुगत में है कि किसी तरह अपने बड़े भाई को बाघमारा की गद्दी पर बैठाकर चोरी का धंधा जारी रखा जाए। वहीं उसका मामू जिसका एक पैर कब्र में है, बावजूद जनता से एक मौका और मांग रहे हैं। ये दोनों में चाहे जिसे भी कुर्सी दें दोनों चोरी के बराबर के हिस्सेदार होंगे। निर्दलीय प्रत्याशी को आड़े हांथों लेते हुए सपा प्रत्याशी श्री महतो ने कहा कि जिस व्यक्त‍ि को समाज से कभी लेना-देना नहीं रहा, कभी किसी की मरनी, किसी के दुख-मुसीबत में नहीं गया वह आज अचानक अपने मांद से निकालकर बाघमारा का विधायक बनने का सपना देख रहा है। उक्त‍ व्यक्त‍ि केहांथ सैंकड़ों लोगों के खून से रंगे हुए हैं। न जाने कितने लोगों को बेवक्त काल के गाल में भेजकर दफना दिया। ऐसे खंखार इंसान से समाज को क्या मिल सकता है, समझ सकते हैं। इंडी गठबंधन की ईकाई सपा प्रत्याशी सूरज महतो ने कहा कि ये तीनों लोगों में एक भस्माशूर, दूसरा कुंभकरण और तीसरा महिषासूर हैं। इन तीनों से कतरास व बाघमारा की जनता को होंशियार व खबरदार रहने की जरूरत है। श्री महतो ने कहा कि इन तीनों में किसी को भी शक्त‍ि देंगे तो वह उसका दुर्पयोग करेंगे। इन तीनों की नजर बाघमरा के कोयला पर है। पूर्व के जनप्रतिनिधि केवल दिन में समाजसेवा का ढोंग रचते हैं। इन लोगों का असली काम रात में कोयला चोरी का है। प्रत्याशी श्री महतो ने कहा कि उन्हें इस बार मौका मिला तो क्षेत्र में चल रहे खुलेआम कोयला चोरी और गुंडई को पूरी तरह से बंद करवा देंगे। श्री महतो ने कहा कि ये लोग ‘नचनिया’ ‘स्टार प्रचारक’ व ‘हेलीकोप्‍टर’ का चकाचौंध दिखाकर बाघमारा की जनता को मुर्ख बनाना चाह रहे हैं। जब कतरास हल्की बारिश में जलमग्न हो जाता है, गर्मी में जनता पानी के लिए तरसती है तब ये लोग कहां रहते हैं। श्री महतो ने कहा कि इसबार कतरास-बाघमारा की जनता इनके हसीन वादों में नहीं फंसने वाली है। सपा प्रत्याशी श्री महतो ने कहा कि इन कोयला चोरों में से किसी को भी इसबार विधायक बनाएंगे तो पूरे क्षेत्र को खोखला बना देगा। कब कौन सा इलाका भू-धंसान का शिकार होगा किसी को मालूम नहीं रहेगा। श्री महतो ने कहा कि पूर्व विधायक के डर से कतरास एवं आसपास के सैंकड़ों व्यवसायी यहां से पलायन कर गए। इस उसके भाई को मौका दिया गया तो दोनों भाई मिलकर क्षेत्र में त्राहिमाम मचा देंगे। इसलिए समय रहते संभल जाना है। किसी भी कीमत पर इन तीनों लोगों को वोट नहीं देना है। श्री महतो ने कहा कि वे पिछले दो वर्षों से क्षेत्र में जागरूकता अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में शामिल जनसैलाब भाड़े पर लाए गए लोग नहीं हैं, बल्कि ये लोग उनके साथ पिछले दो सालों से अभियान में लगे हुए हैं। लोगों से हांथ जोड़ते हुए सपा प्रत्याशी श्री महतो ने कहा कि एकबार उन्हें जरूर मौका दें। उन्होंने कहा कि उन्हें मौका मिला तो बाघमारा के 40 हजार युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा। साथ ही कतरास की जमीन की रशीद से जुड़ी समस्या समेत पानी, बिजली, स्वास्थ्‍य, शिक्षा की समस्या को जड़ से समाप्त किया जाएगा। पदयात्रा में काफी संख्‍या में महिलाएं व युवा वर्ग के लोग शामिल थे। कतरास थाना चौक पर आतिशबाजी के साथ जुलूस का स्वागत किया गया। ढोल-बैंजो की धुन और सूरज महतो की दिवानगी ने समर्थकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+25
°
C
High:+28
Low:+13
Mon
Tue
Wed
Thu
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

Listen on Online Radio Box! Radio City 91.1 FM Radio City 91.1 FM
    1:
    • 1
    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!
    WhatsApp Share