MANOJ KUMAR, BOKARO(MEDIA CORRESPONDENT)
झारखण्ड प्रतिभा खोज का सीजन 15 वां संस्करण बोकारो जिले में शुभारम्भ हुआ। इस राज्यस्तरीय प्रतिस्पर्धा के तहत खेल कूद, कला संस्कृति तथा छात्रवृति प्रतियोगिता का अंतरविद्यालय प्रतियोगिता रखा गया है, जिसमें जिले के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के प्रतिभागी अपनी दक्षता दिखा सकते हैं। खेलकूद खेलो झारखण्ड प्रतियोगिता के तहत क्रिकेट , कब्बडी , फुटबॉल , दौड़ इत्यादि है। कलासंस्कृति के तहत नृत्य , संगीत , हस्तकला , इत्यादि है । इसके अलावा मेधा छात्रवृति योजना के तहत मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृति के अंतर्गत कक्षा 1 से 12 तक के छात्र छात्राएं सम्मिलित हो सकते हैं।
प्रतिभागियों की उम्र सीमा 5 वर्ष से 35 वर्ष तक कला संस्कृति, खेल कूद के सन्दर्भ में रखी गयी है।
झारखण्ड प्रतिभा खोज प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत छात्रवृति क्विज़ प्रतियोगता का पहला चरण गुरुकुल पब्लिक स्कूल( आनंदमार्ग प्रचारक संघ संचालित ) में 01 दिसंबर समय 9 बजे प्रातः, दूसरा चरण कोलंबस में 8 दिसंबर पहली पाली समय 9 बजे प्रातः और डी ऐ वी पब्लिक स्कूल में दूसरी पाली समय 12 बजे अपराह्न को रखा गया।
जिसमेँ प्रमुख शैक्षणिक संस्थाओं में न्यू दिल्ली, गुडविल, सनलाइट, मजदुर इंटर कॉलेज, रेनबो, कैंब्रिज स्कूल ऑफ़ लर्निंग, विहान पब्लिक, मिथिला मेमोरियल जूनियर स्कूल, आदर्श शिक्षा निकेतन, बनमाली सिंह ऊंच विद्यालय, प्रियमदर्शनी विद्यालय, त्रिमूर्ति पब्लिक, ममरकुदर पब्लिक, ब्लॉसम पब्लिक, देव पब्लिक, विश्वनाथ उच्च विद्यालय, मॉडर्न पब्लिक, संत स्टेफेन’स कार्मेल असेंबली स्कूल, श्री रामकृष्ण आश्रम ममरकुदर, माँ शारदा विद्यालय, न्यू सनराइज पब्लिक, शिक्षा निकेतन, आइंस्टीन पब्लिक, माँ कल्याणेश्वरी विद्या मंदिर, झारखण्ड पब्लिक, डैफोडिल किड गार्डन, श्री श्री साई स्कूल, स्काई विज़न, संत फ्रांसिस, अमर दीप विद्या मंदिर, मिनी संत जेवियर’स, संदीपनी गोल्ड फील्ड, हेगा कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, फ्यूचर पैलेसेज इंटरनेशनल स्कूल, एम डी आर पब्लिक, आसस विद्यालय( रोटरी क्लब संचालित ), बी ऐन पब्लिक, इत्यादि विद्यालयों ने शिरकत की।
इसका तीसरा चरण सी बी एस इ पैटर्न एफिलिएटेड गैलेक्सी पब्लिक स्कूल में 15 दिसंबर पहली पाली को प्रातः 9 बजे से तथा डॉन बोस्को पब्लिक स्कूल (घटियाली) में 12 बजे अपराह्न दूसरी पाली को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सभी शैक्षणिक प्रतिष्ठानों से कुल 1089 विद्यार्थियों की प्रतिभागिता रही। प्रतियोगिता का जोश खरोश सभी वर्ग के एल के जी से वर्ग 12 वीं तक के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने अपने हुनर को मंच दिया। शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हौसला आफजाई की और पुरे प्रतियोगिता के दौरान सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
सभी प्रसाशनिक पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की सराहना की। मुख्य प्रभारी एस के दत्ता, कृष्ण गोपाल पांडेय, उज्जवल झा, रोहित वर्मा, रज़िया सुल्तान, विजय बरनवाल, प्रेम कुमार, दयानन्द महतो, ऍगस्टीन सेस्स, संगीता सिंह, ललिता देवी,नीलमणि, राजेश सिंह, डॉक्टर अभिषेक कुमार, युवा कार्यकर्ता के तौर पर चंचल झा, आयुष कुमार, बबलू, मयंक, सुनीता देवी इत्यादि रहे।
परियोजना प्रमुख डॉक्टर मनोज मोदी जो विगत 14 वर्षों से निरंतरता और तन्मयता से अपने कार्य को सफलतापूर्वक कर रहे हैं की मौजूदगी रही जिसके फलस्वरूप नेहरू युवा केंद्र झारखण्ड का बेस्ट वोलन्टीयर और रीजनल कोऑर्डिनेटर के अवार्ड से उन्हें नवाजा गया। अपने कार्यक्षेत्र में निपुणता और बेहतर परफॉरमेंस की वजह से एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकार्ड्स और बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स की सूची में इनका नाम सम्मिलीत किया गया।
इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रतिभागिता किसी भी श्रेणी हेतु खेल कूद ( क्रिकेट, कब्बडी, फुटबॉल, एथलेटिक्स ); कला संस्कृति ( नृत्य, गायन, एक्टिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, फोटोग्राफी ); क्विज़ छात्रवृति प्रतिस्पर्धा के लिए हेल्पलाइन 7050749439 पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।