रिपोर्टर सुधीर गोखले
सांगली जिले से
भरत मुनी की स्मृति में संस्कार भारती द्वारा ‘अनोखी भेट’ का आयोजन
संस्कार भारती जो कि भारतीय सांस्कृतिक परंपरा जतन कर उसे बढ़ावा देने का काम पुरे देशभर में करती आई है । आज भी संस्कार भारती ने अपना एक खुद की शैली निर्माण कर पुरे विश्व मे अपनी अलग पहचान बनाई है । मिरज प्रांत के संस्कार भारती द्वारा भी नये नये विषयो पर सांस्कृतिक उपक्रम का आयोजन श्रीमती राजश्री शिखरे जी की अध्यक्षता में किया जाता है । छोटे बचो से लेकरं जेष्ठ नागरिक के लिये विशेष रूप से तयार किये कार्यक्रम का आयोजन होता है । भरत मुनी जो भारतीय परंपरा के एक अंग माने जाते है । प्राचीन ग्रंथ ‘नाट्यशास्त्र’ के लेखक रहे भरत मुनि जी की स्मृति में कल यानी रविवार दिन मिरज शहर के खरे मंदिर के सभागार मे संस्कार भारती द्वारा शाम ६ बजे ‘अनोखी भेट’ नाम की एक कलाकृती पेश कि जायेगी जिसका लेखन दिग्दर्शन विख्यात शल्यचिकित्सक डॉ विदिशा कुलकर्णी जी ने किया है । इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथी है विख्यात नाट्य लेखक राम कुलकर्णी इस कार्यक्रम के आयोजन मे संस्कार भारती कि पुरी टीम ने परिश्रम लिये है और संस्कार भारती कि मिरज प्रांत के अध्यक्षा श्रीमती राजश्री शिखरे जी ने आवाहन किया है कि सभी मिरज और सांगली नगर के नागरिकों को यह कार्यक्रम मुफ्त में देखने मिलेगा तो बडी संख्या मे सभी ये कार्यक्रम मे शामिल होकर हमे प्रोत्साहित करे ।