(रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश )छात्राओ द्वारा कला ,विज्ञान प्रदर्शनी का माडल प्रस्तुत किया गया 
(जारी प्रयागराज ) बाल विद्या मंदिर बालिका इंटर कालेज करमा में छात्राओं द्वारा कला,विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों ने विभिन्न विषयों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए।मुख्य अतिथि ब्लाक कौधियारा पं इन्द्रनाथ मिश्र ने बच्चों द्वारा बनाई गई तकनीकी मॉडलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये बच्चे भविष्य के वैज्ञानिक हैं। बच्चों के द्वारा बनाए गए विज्ञान के माडलों प्रति इनकी रूचि से ही इनमें खोज प्रवृति का जन्म होता है। इससे आगे चलकर विज्ञान कि तरक्की में इनका सहयोग अपेक्षित होता है।
प्रिंसिपल सबा खान ने बताया कि कार्यक्रम के उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना है, करके सीखो नीति पर आधारित शिक्षा से बच्चों में सीखने की ललक पैदा होती है।विद्यालय की प्रशासक शाहिदा किरमानी ने कहा कि उक्त प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा पैदा करना एक सरल जरिया है। विद्यालय के संस्थापक सीता राम तिवारी ने बालिकाओं को प्रोतसाहित करते हुए कहा कि शिक्षा संस्कार युक्त होनी चाहिए। प्रदर्शनी में बलिकाओं ने नासा, इसरो,ग्रीन हाउस इफेक्टस् पर्यावरण,स्वास्थ्य में नरवस सिस्टम,ह्यूमन बाडी एवं प्रसिद्ध वैज्ञानिकों की खोज से संबंधित मॉडल के अलावा सिंधु घाटी की सभ्यता,सौर मंडल एवं जल संरक्षण के माडल भी प्रस्तुत किए गए। इससे पूर्व प्रिंसिपल ने मुख्यअतिथि ब्लाक प्रमुख इन्द्रनाथ मिश्र का का बुकें देकर स्वागत किया ।इस मौके पर योग शिक्षक साक्षी तिवारी,आमिल सिद्दीकी,विकास कुमार,सुमन,नेहा अख्तर,ईसू,आफरीदा,जीनत,नुसरा,यास्मीन आदि शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा।














Leave a Reply