Advertisement

… आखिर ‘उस’ दफ्तर के छत कि मरम्मत करनी पड रही है अधिकारियों को

संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली

परिक्षण भूमि सर्वेक्षक कार्यालय मिरज के किला भाग क्षेत्र में स्थित है जो नगरभूमान कार्यालय सांगली के अंतर्गत आता है और एक दैनिक व्यस्त स्थान है। इस अनुभाग में प्रतिदिन सैकड़ों नागरिक अपना कार्य कराने आते हैं। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार के इस अहम विभाग में एक बार फिर सरकार की लालफीताशाही देखने को मिली है.। मिराज में यह कार्यालय किला क्षेत्र में तहसीलदार कार्यालय के ऊपर की मंजिल पर एक कोने में खाली जगह पर स्थित है। तहसीलदार कार्यालय भवन बहुत पुराना है और भवन की छत भी । इसके अलावा अधिकांश स्थानों पर इसकी हालत खराब है, बरसात के दिनों में छत टपकती है और अधिकारियों व कर्मचारियों को छाता लेकर काम करना पड़ता है। जब हमारे प्रतिनिधि ने यहां  परिरक्षण भूमि सर्वेक्षक संदीप पाखरे से बात की, तो उन्होंने कहा कि हमारी वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती सुवर्णा मसणे जी ने इस छत की मरम्मत के लिए समय-समय पर मिरज तहसील अफसर डॉ. अपर्णा मोरे धुमाळ और लोक निर्माण विभाग मिरज से पत्राचार किया है, लेकिन अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है. हालांकि, छत टपकने से पुराने दस्तावेजों के भीगने का खतरा है और यहां के कंप्यूटरों को भी नुकसान पहुंचने का खतरा है.। कार्यालय में तीन अधिकारी कार्यरत हैं, अब आखिरकार ये अधिकारी अपने खर्चे पर यहां की छत की मरम्मत कराने को मजबूर हो गए हैं। लेकिन सरकार की ‘लालफीताशाही’ सामने आ गई है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!