Advertisement

गिरिडीह-सेवानिवृत्त शिक्षिका को दी गयी भावभीनी विदायी

http://satyarath.com/

रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी

सेवानिवृत्त शिक्षिका को दी गयी भावभीनी विदायी

डुमरी:शिक्षा का दीप जगाना मानव मात्र के कल्याण का सर्वोत्तम माध्यम है और इस कड़ी में शिक्षकों का योगदान सर्वोपरि है।एक लम्बी सरकारी सेवा के बाद सेवानिवृत्ति एक नियमित प्रक्रिया है।राजकीय भगत मध्य विद्यालय की शिक्षिका ललिता कुमारी 36 वर्षों की लम्बी सेवा के बाद 29 फरवरी को सेवानिवृत्त हुई। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं,प्रबंध कार्यकारिणी और बच्चों ने शुक्रवार को विद्यालय में कार्यक्रम का
आयोजन कर भावभीनी विदाई दी।शिक्षिका के द्वारा पढ़ाये विद्यार्थियों एवं शिक्षिका के पुत्रों द्वारा एक रिसाॅर्ट में समारोह पूर्वक विदाई समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में मुख्य रूप से डुमरी बीईईओ
जयकुमार तिवारी डीडीओ डालुराम साव एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाऐं मौजूद थे।बीईईओ ने ललिता कुमारी के बारे में बोलते हुए कहा कि आप सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुई हैं शिक्षा के क्षेत्र में अपने सामाजिक दायित्वों से नहीं।आपका सेवानिवृत्त जीवन सुखमय हो तथा आप बच्चों को शिक्षित करने का कार्य निरंतर जारी रखें।डालुराम ने कहा कि सेवा काल में सेवानिवृत्ति एक स्वभाविक प्रक्रिया है।कार्यक्रम का संचालन पीएनडी जैन हाई स्कूल के शिक्षक देवेश कुमार देव ने करते हुए अपनी स्वलिखित अभिनंदन पत्र को पढ़कर इस कार्यक्रम को

गुरु-शिष्य के अनुठे रिश्ते की गरमाहट से परिपूर्ण कर दिया।उन्होंने कहा 4 जून 1988 में ललिता जी ने सरकारी सेवा में पदार्पण किया था।वह एक मृदु भाषी,मिलनसार एवं विद्यार्थियों की प्रिय शिक्षिका रही हैं।शिक्षक अरुण कुमार ने भी
अपनी मनो अभिव्यक्ति को व्यक्त किया।भगत मध्य विद्यालय की प्रधान शिक्षिका सुषमा कुमारी,मधु सिंह, सुनीता कुमारी,सुबुही सहित सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्ण कुमार सिंह,मुमताज अहमद शिक्षक रूपलाल प्रसाद मंडल,राजीव कुमार,कमल प्रसाद सिन्हा,राजेश कुमार, रंजीत वर्णवाल,उज्जवल प्रसाद,मनीष कुमार,सूरज कुमार,रवि कुमार इत्यादि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।शिक्षिका के पति सह सेवानिवृत्त शिक्षक हृदयेश चौरसिया चिकित्सक पुत्र पुंकेश कुमार बैंक अधिकारी पुत्र चित्तेश कुमार व परिवार के सभी लोग मौजूद थे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!