वैश्य अग्रवाल सभा पलवल की महिला प्रकोष्ठ ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीपोत्सव का किया कार्यक्रम,जलाये सैंकड़ों दीप
पलवल-07 अक्तूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
यहाँ की प्रमुख समाजसेवी संस्था श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल द्वारा आयोजित 3 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक होने वाले महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह की शृंखला में मीनार गेट स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीपोत्सव का कार्यक्रम बीती सायं को आयोजित किया गया। सभा की महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला इकाई की संयोजक कविता मंगला ने की। इस अवसर पर जहां महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष सैंकड़ों घी के दीपक जलाये गए, वहीँ सामूहिक आरती का गायन भी किया गया तथा प्रशाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर महिला इकाई की सदस्य अनीता मंगला, अंशु तायल, हेमा सिंगला, नीलम सिंगला, जय श्री जिंदल, सुमन मंगला, रेखा एवं पूनम आदि कार्यकारिणी की सदस्यों सहित रवी गर्ग, देवेंद्र गुप्ता, शैलेंद्र सिंगला,वेद मित्तल,ओमप्रकाश गुप्ता,अनुभव मंगला, सत्य प्रकाश मित्तल, यशपाल मंगला, महेंद्र सिंगला, प्रमोद सिंगला आदि भी शामिल हुए। इसी दिन प्रातः10 बजे मास्टर घनश्यामदास के संयोजन में हवन यज्ञ का आयोजन, सभा की पुरानी सेठ चुन्नीलाल धर्मशाला,दरवार कुंआं, पलवल में जबकि किया गया। यजमान के रूप में सत्य प्रकाश मित्तल एवं सरोज मित्तल दोनों पति पत्नी ने भाग लिया। यशपाल मंगला ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया जबकि अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने की। इस अवसर पर पवन गोयल, शक्तिपाल मंगला, धनसिंह गुप्ता, वेद मित्तल, के एल गुप्ता, विनोद जिंदल, एवं गुलशन गोयल आदि दर्जनों लोग भी यज्ञ के साक्षी बने।
सभा के सचिव शैलेंदर सिंगला ने बताया आगामी रविवार 13 अक्टूबर रक्तदान शिविर 10 बजे प्रातः स्थान -महाराजा अग्रसेन सेवा सदन,ओमेक्स सिटी फेस 1 में होगा। गुरुवार 18 अक्टूबर को स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता 10 बजे प्रातः एवं मेहँदी रचे हाथ प्रतियोगिता 11 बजे प्रातः महाराजा अग्रसेन सेवा सदन,ओमेक्स सिटी फेस -1,में कराई जायेगी। शनिवार 19 अक्टूबर को पलवल के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 10 बजे प्रातः से 1 बजे तक महाराजा अग्रसेन सेवा सदन,ओमेक्स सिटी में होगा जिसमें ह्रदय, पेट, लीवर, दिमाग, किडनी, कैंसर, सांस, चेस्ट,हड्डी,जोड़,आँख,नाक,कान,गला,स्त्री एवं अन्य सभी रोगों की फ्री जांच अकॉर्ड हॉस्पिटल के नामी विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा की जायेगी जबकि बी.पी.,ब्लड शुगर, ईसीजी, होमोग्लोबिन, पीएफटी (फेफड़ों की जांच),बीएमडी (हड्डी जांच) आदि के टेस्ट निशुल्क किये जायेंगें।
रविवार 27 अक्टूबर को परिवार एवं दीपावली मिलन एवं समापन समारोह प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक होगा। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा का अनावरण समारोह एवं महाराजा अग्रसेन सेवा सदन के दुसरे चरण के निर्माण का शिलान्यास भी किया जाएगा तथा नव निर्वाचित विधायकों का नागरिक अभिनन्दन समारोह भी आयोजित होगा।