पहले मतदान फिर जलपान के बाद लोगों ने किया रक्तदान
पलवल-05 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
“पहले मतदान, फिर जलपान, और फिर रक्तदान” मुहिम के अन्तर्गत पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज और ॐ सेवार्थ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आगरा चौक पलवल पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 30 रक्तमित्रों ने अपनी मनपसंद सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग कर रक्तदान किया ।
शिविर का संयोजन भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य की रक्तदान सेवा की उपसमिति के सदस्य एवं पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल, ॐ सेवार्थ फाउंडेशन के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा और क्लब की सहसंयोजक अल्पना मित्तल ने की। शिविर का शुभारम्भ पूर्व तहसीलदार भुपेन्द्र राव और विकल्प मित्तल ने किया। अतिथियों ने संस्थाओं द्वारा मानव सेवा व समाज कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान वास्तव में ही महादान हैं। शिविर संयोजक विकास मित्तल , देवेन्द्र शर्मा और अल्पना मित्तल ने रक्तवीरों का धन्यवाद देते हुए कहा कि वर्तमान में रक्तदान को श्रेष्ठ दान कहा गया है। ठीक उसी प्रकार लोकतंत्र में मतदान भी श्रेष्ठ दान है। यदि आप रक्तदान करते हैं तो किसी एक व्यक्ति की जान बचाते हैं, वही मतदान करते हैं तो आपके एक वोट से समृद्ध राज्य का निर्माण हो सकता है। इसलिए सबसे पहले मतदान, उसके बाद में जलपान और फिर रक्तदान जरुर करें। शिविर में 2 महिलाओ और लगभग 10 रक्तदाताओ ने पहली बार रक्तदान किया।
शिविर को सुचारू रूप से चलाने के लिए डा.नरेश डागर,विष्णु ,रुद्र, नेपाल सिंह, संजीव, पुजा,आदि ने विशेष सहयोग दिया।