भूल न जाना, बूथ पर जाना, निडर हो करना मतदान
पलवल-03 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने जिला रेड क्राॅस सोसायटी पलवल के सहयोग से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के निर्देशन और स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी के सहयोग से पलवल स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर राजकीय प्राथमिक पाठशाला में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर पाठशाला के प्रांगण में समस्त छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को मतदाता शपथ दिलाई ।
स्कूल के छात्रों को 05 अक्टूबर 2024 को होने वाले मतदान के लिए वोटर्स को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और सह संयोजक अल्पना मित्तल ने बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का सदुपयोग करेगा। इसी कड़ी में उन्होंने बच्चों को बताया कि बच्चें घर के वयस्कों मतदान के दिन विशेष बाते याद रखने के लिए कहे जैसे वे अपना फोटो (आई.डी.) वोटर कार्ड या आधार कार्ड ले जाना न भूलें। अपना “मोबाइल फोन” न लेकर जाये, इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बुथ पर लॉकर की भी कोई व्यवस्था नहीं है। सभी वोटिंग करते समय बटन को पर्ची आने तक (7 सेकंड) दबाए रखें,इसके बाद एक बीप की आवाज आयेगी। सभी मतदाता ई.वी.एम मशीन पर बटन दबाते समय ध्यान रखें कि जब तक वी.वी.पैट की पर्ची न आ जाए, तब तक बटन से उंगली न हटाएं और सुबह 7 बजे परिवार सहित मतदान कर, चिलचिलाती गर्मी से खुद को बचाएं।
सभी बिना भय ,बिना लालच बिना भेदभाव के अपने मत का सदुपयोग करें ताकि लोकतंत्र की स्थिति मजबूत हो सके।इस अवसर पर उन्होंने ईवीएम वीवीपट तथा नोटा के बारे में भी विस्तार सहित बताया और सभी अध्यापकों से भी अनुरोध किया कि वे अपने विद्यालय में चुनावी पाठशाला का गठन कर बच्चों को चुनाव संबंधी अच्छे से अवगत कराएं ताकि समय रहते वे एक श्रेष्ठ नागरिक बन सके ।इस अवसर पर सभी बच्चों को शपथ भी दिलाई गई ।इस मौके पर स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गयी।
इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों बच्चों सहित अध्यापक प्रकाश चन्द ,सुषमा,ललिता, एम एल कथुरिया, हरिशंकर, रुद्र, विकल्प, राजीव आदि उपस्थित रहे।