हेडिंग -बाढ़ में अतिवृष्टि के कारण नष्ट हुई फ़सल का हुआ सर्वे *लेखपाल ने लगाया कैंप
दिनांक -30/09/2024
स्थान -अरंगी पंचायत भवन
चन्दौली,श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदया हर्षिका सिंह के निर्देश के क्रम में ग्राम सभा अरंगी में बाढ़ के कारण नष्ट हुई
खाद्यान फ़सल जैसे धान अरहर मुंग पटुवा उर्दी इत्यादि का भौगोलिक स्थलीय सर्वे कर आवश्यक अभिलेख खतौनी, बैंक पासबुक आधार कार्ड को इक्क्ठा किया गया और लोगो को जागरूक भी किया गया की जिन लोगो को फ़सल क्षति बाढ़ के कारण हुई है! प्रमाणित किसानो को चिन्हित कर शासन द्वारा निर्धारित मुआवजा से लोगो को लाभान्वित किया जायेगा! ज्ञाताब्य हो कि विगत दिनों कर्मनाशा नदी में बाढ़ आने से नदी के तटीय क्षेत्रों में काफ़ी फ़सल नष्ट हो हुआ है इस क्रम में अरंगी परगना नरवन ब्लॉक बरहनी जिला चंदौली में राजस्व क्षेत्रीय लेखपाल श्री राकेश कुमार यादव ने गाँव के किसानो को जानकारी देते हुवे मुआवजा देने के लिए अरंगी ग्राम सभा में कैंप लगाकर किसानो का प्रमाणित कागजाद इक्कठा किया और शासन को रिपोर्ट दाखिल किया ताकि कोई भी किसान लाभ से वंचित न रह सके इस मौके पर लेखपाल राकेश कुमार यादव किसान कल्पु, अरुण विन्द, महावीर, हिरा राम, नखड़ू प्रसाद, मुन्नी देवी हँसरोपन बालेश्वर सुभाष रुला देवी शम्भू रघुवीर इत्यादि किसान मौजूद रहे!
Leave a Reply