Advertisement

सुसनेर : रोड पार करते समय ट्रक की चपेट में आने से दो बंदर की हुई मौत व चार अन्य बंदर घायल हो गए।

29.9.2024

रविवार 

सत्यार्थ न्यूज 

रिपोर्टर मनोज कुमार माली सुसनेर 

• रोड पार करते समय ट्रक की चपेट में आने से दो बंदर की हुई मौत व चार अन्य बंदर घायल हो गए।

www.satyarath.com

सुसनेर नगर के समीप ग्राम देहरिया सोयत कला के महाकाल रेस्टोरेंट के समीप इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी हाईवे को पार करते समय दो बंदर ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई और साथ ही चार अन्य बंदर जख्मी हो गए जिस समय यह घटना हुई उस समय एक पुलिस जवान ने ग्रामीणों की मदद से अन्य बंदरों की जान बचाई उसी के उपरांत ग्रामीणों के द्वारा पूरे हिंदू रीति रिवाज से अंतिम स्संस्कार हिंदू संगठनठन के कार्यकता__ घनश्याम मेहर, बजरंग गुर्जर, पवन पाटीदार, ललित पाटीदार,अरविंद मीणा एवं समस्त कार्यकता मौके पर पहुंचे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!