• रोड पार करते समय ट्रक की चपेट में आने से दो बंदर की हुई मौत व चार अन्य बंदर घायल हो गए।
सुसनेर नगर के समीप ग्राम देहरिया सोयत कला के महाकाल रेस्टोरेंट के समीप इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी हाईवे को पार करते समय दो बंदर ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई और साथ ही चार अन्य बंदर जख्मी हो गए जिस समय यह घटना हुई उस समय एक पुलिस जवान ने ग्रामीणों की मदद से अन्य बंदरों की जान बचाई उसी के उपरांत ग्रामीणों के द्वारा पूरे हिंदू रीति रिवाज से अंतिम स्संस्कार हिंदू संगठनठन के कार्यकता__ घनश्याम मेहर, बजरंग गुर्जर, पवन पाटीदार, ललित पाटीदार,अरविंद मीणा एवं समस्त कार्यकता मौके पर पहुंचे।