सिरौली गौसपुर/ बाराबंकी क्षेत्र के पंचायत भवनों में आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा बहू के सहयोग से पंचायत भवनों में बन रहे आयुष्मान कार्ड बता दें विगत दिन अभी आयुष्मान योजना के 6 वर्ष पूर्ण हुए थे जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान योजना का लाभ ले चुके लोगों को बधाई संदेश भी दिया था साथ ही साथ यह भी को जो लोग वास्तव में आयुष्मान योजना के पात्र हैं और छूट गए किसी कारण उनका आयुष्मान योजना के तहत उनका आयुष्मान हेल्थ कार्ड नहीं बना इस परअभियान चला कर आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाएगा इसी क्रम में तहसील सिरौली गौसपुर क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत लोध पुरवा में वा मरकामऊ में आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा बहू के सहयोग से आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाया गया मरकाम ऊ में निधि मौर्या ने सी एच ओ गरिमा राय वा आशा बहू के सहयोग से कार्ड बनाए जो कुल 10 कार्ड बन पाए पंचायत लोध पुरवा पंचायत सहायक सीमा सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा बहू के सहयोग से आयुष्मान कार्ड बनाए वही लोगो को प्रेरित किया गया और योजना का लाभ बताया
बाराबंकी:सी एच ओ गरिमा राय के सहयोग से बने आयुष्मान हेल्थ कार्ड















Leave a Reply