न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
सिंगवासा आंगनवाड़ी केन्द्र पर हुआ व्यंजन प्रदर्शनी का आयोजन
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना गुना ग्रामीण के तहत आंगनवाड़ी केन्द्र सिंगवासा पर पर्यवेक्षक शारदा शर्मा के मार्गदर्शन में पोषण प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक आंगनवाड़ी केन्द्रों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं अपने-अपने व्यंजनों के साथ शामिल हुई।इस मौके पर संतुलित और पौष्टिक आहार की जानकारी देते हुए बताया कि हम घरेलू खादय सामग्री से भी पोष्टिक आहार और व्यंजन तैयार कर सकते हैं।

बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले आहार की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में आंगनबाडी़ कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गयी। वहीं व्यंजनों को बनाने की सामग्री और विधि भी बताई गई। कार्यक्रम में ग्राम गढ़ा, नयागांव, ढोलबाज, बरोदिया, महूगढा, बमोरी बुजुर्ग, हिलगना, सिंगवासा, गादेर आदि की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं शामिल हुई। खबर एवं विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72


















Leave a Reply