जयपुर ग्रामीण
ब्योरो – रमाकांत भारद्वाज
राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन अब गांवो में भी चलाएगा बसे, डिपो मैनेजर को कहा सर्वो करें
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, रोडवेज बस अब जिलों और राज्यो के बीच ही नही, बल्कि गांवों मे भी बसे संचालित करेगी । ऐसा इसलिए क्योकि रोडवेज द्वारा अब 362 ग्रामीण बसों का संचालन किया जाएगा, जो गांवों को जिला मुख्यालय से जोडेगा ‘ रोडवेज प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 मे ग्रामीण बस सेवा योजना बंद होगाईथी । ऐसे मे अब रोडवेज प्रशासन द्वारा किर से ग्रामीण बस सेवा शुरु की जायेगी । उधर रोडवेज मुख्यालय ने इस के लिए सभी डिपो के चीफ मैनेजरो को पता लिखा है, जिसमे उन्हे निर्देश दिए गए है कि वो सर्वे कर मुख्यालय को रिपोर्ट दे ताकि किस रूट और कितनी बसों की जरूरत है। रोडवेज के एक वरिष्ठ अधिकारी बताते है कि अगर रोडवेज प्रशासन खुद 362 बसों की खरीद करेगा, तो रोडवेज पर करीब 100 करोड रुपये का भार आयेगा । हालांकि अभी ये तय नही है कि बसों की खरीद रोडवेज द्वारा की जाएगी या इन्हे अनुबंध के तहत लगाया जायेगा । हालांकि इसके लिए रोडवेज मुख्यालय से राज्य सरकार को पत्र भेजकर मंजूरी ली जायेगी। गौरतलब है कि प्रत्येक रूट पा 5 ग्राम पंचायतों को जोड़ा जायेगा।