Advertisement

आचार्य राम कुमार बघेल डॉक्टरेट की मानद उपाधि व ऑक्सीजन मैन ऑफ से सम्मानित

आचार्य राम कुमार बघेल डॉक्टरेट की मानद उपाधि व ऑक्सीजन मैन ऑफ से सम्मानित

पलवल-25 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा

दिल्ली स्थित रिवरसाइड स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन क्लब ऑडिटोरियम में एनजीआईपी फाउंडेशन द्वारा आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस इम्पावरिंग इंडिया समारोह में जिला पलवल, हरियाणा के बेटे आचार्य राम कुमार बघेल को प्रकृति पर्यावरण संरक्षण तथा समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉक्टररेट की मानद उपाधि तथा ऑक्सीजन मैन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

यह सम्मान उनको देश विदेश की प्रतिष्ठित विभूतियों राजेश कृष्ण बिरला, डॉ. एचएस रावत, डॉ. सौरभ पांडेय मानद कुलपति एवं प्रमुख धराधाम, डॉ. नीरज गुप्ता सीईओ, सेलेब्रेटी गेस्ट सिद्धि जौहरी (मिसेज इंडिया इंटरनेशनल), डॉ. इंद्रजीत शर्मा अमेरिका, डॉ. परमेन्द्र सिंह थाईलैंड आदि के हाथों प्रदान किया गया।

मिशन प्रकृति बचाओ पर्यावरण सचेतक समिति पलवल के संयोजक आचार्य राम कुमार बघेल ने बताया कि संस्था साथी कौशल के साथ कार्यक्रम आयोजकों तथा अतिथियों को पौधा व पक्षियों के घोंसला भेंट कर वृक्ष, पक्षी ओर पानी बचाने का संदेश दिया।
उन्होंने अपनी प्रकृति पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों को नियमित जन- जन तक पहुंचाने के लिए पत्रकारों का धन्यवाद किया। वह हरित पलवल, स्वच्छ पलवल के साथ- साथ हरित एवं स्वच्छ भारत से स्वस्थ भारत के लिए कार्य कर रहे हैं। सम्मान को सभी भारतीयों का सम्मान बताते हुए टीम पदाधिकारी गजेंद्र, देव, अमरपाल, मास्टर बृजेन्द्र सिंह, धर्मचंद प्रधान, डॉ. नरेंद्र, ईश्वरराज, देवेंद्र, आदि ने शुभकामनाओं के साथ सभी का धन्यवाद किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!