करण दलाल के मेन गढ़ माने जाने वाले जवाहर नगर कैम्प मार्किट में गौरव गौतम की सेंध
जवाहर नगर कैम्प में भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम की दहाड़:भय की राजनीति खत्म करने आया हूं
नोटों की माला के साथ साथ चांदी का मुकुट पहनाकर किया गौरव गौतम का भव्य स्वागत
पलवल-24 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है,भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम के समर्थक बढ़ते ही जा रहे हैं। बीती रात जवाहर नगर कैम्प मार्केट में गौरव गौतम के स्वागत के लिये जवाहर नगर मार्किट एसोसिएशन और पंजाबी युवा समाज की तरफ से एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि जवाहर नगर कैम्प की मार्किट के दुकानदार और जवाहर नगर के वासी लगभग सारे पंजाबी समुदाय से हैं और पंजाबी समाज को करण दलाल अपना वोटों का गढ़ मानते हैं और करण दलाल की जितनी बार भी जीत हुई है,उसमें पंजाबियों का बहुत बड़ा योगदान होता है। परंतु इस बार गौरव गौतम की साफ छवी और ईमानदारी को देखते हुए जवाहर नगर के वासियों का रुझान गौरव गौतम की तरफ ज्यादा मिल रहा है। गौरव गौतम के स्टेज पर आते ही पूरी कैम्प की मार्किट भाजपा के नारों से गूंज उठी।हर कोई गौरव गौतम का स्वागत करने के लिये आतुर नजर आया। युवा समाज द्वारा फूल मालाओं के अलावा नोटों की माला के साथ साथ चांदी का मुकुट पहनाकर गौरव गौतम का भव्य स्वागत किया गया।

स्टेज पर बैठे कई वक्ताओं ने गौरव गौतम के लिये वोट मांगे। हरेंद्र राणा ने कहा कि करण दलाल ने हमेशा डर और भय की राजनीति की है,उनके राज में 307 वा 302 के झूठे मुकदमे दर्ज होते थे, जिसका मैं खुद गवाह हूँ,इसके अलावा बिजली के छापे पड़वाना जैसी ओछी राजनीति करना ही उनका काम था।परंतु अब आपको डरने की जरूरत नहीं है,अब आपके पास एक ईमानदार और निर्भीक नेता गौरव गौतम के रुप में भाजपा ने आपको दिया है,अब आपका काम है गौरव गौतम को जिताकर चंडीगढ़ पहुंचाना है।
इसके अलावा युवा पंजाबी नेता राजीव कत्याल ने कहा कि कॉग्रेस के 25 साल में पलवल को क्या मिला है और भाजपा के पिछले 10 सालों में पलवल को क्या मिला। हरियाणा सरकार ने भारत सरकार की पैरवी पर पलवल के दूधोला में भारत की ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे पहली कौशल यूनिवर्सिटी श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के रूप में पलवल को दी जिससे पलवल के बच्चों का भविष्य बन सके।इसके अलावा पूरे हरियाणा में सरकारी किराये की दुकानों के किरायदारों को दुकानों का मालिकाना हक दिलवाया।इसके साथ ही पलवल में पंजाबी धर्मशाला को साथ लगती हुई 750 गज भूमि दी गई और उसके निर्माण के लिये आर्थिक योगदान भी दिया गया।इसके साथ ही जवाहर नगर कैम्प की शानदार धींगड़ा धर्मशाला भाजपा सरकार की ही देन है, कैम्प से श्मशान घाट को जो कच्चा रास्ता जो सदियों से खराब रहता था,उससे निकलना भी भारी पड़ता था उसको भी पक्का कराकर बहुत बढ़िया बना दिया है।ऐसे बहुत काम हुए हैं जिनकी गिनती नहीं करा सकते।
पूरे हरियाणा में पंजाबी समुदाय के लिये सबसे बड़ी बात तो यह है कि पंजाबी समुदाय से माननीय मनोहर लाल खट्टर को साढ़े नौ साल के लिये मुख्यमंत्री के पद पर मनोनित किया,वो हमारी बिरादरी के लिये एक फक्र की बात है। अब मौका आ गया है भाजपा के क़र्ज़ उतारने का,अब आपको सोचना है कि आपका सच्चा हितेषी कौन है।
सबसे अंत मे गौरव गौतम ने कहा कि जितना प्यार और आदर मेरे को आपने दिया है,मैं उसका ऋणी हो गया हूँ,ये कर्ज मैं कैम्प के विकास कार्य करके ही उतार सकता हूँ।आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि आपने बस आने वाली 5 तारीख को कमल के फूल का बटन दबाना है,बाकी मेरा काम है कि आपके स्वाभिमान को कैसे बचा कर रखूंगा ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री लीलाधर वर्मा,वीरपाल दीक्षित,परवीन ग्रोवर,अशोक चुघ,विजय आर्य,यतिन कालड़ा,कपिल सेठी,पंकज विरमानी,गुलशन नारंग,प्रेम सागर वलेचा,जय प्रकाश आर्य,पवन भूटानी,अर्जुन विरमानी,अशोक धींगड़ा वा जवाहर नगर मार्किट के प्रधान आशु राजपाल एवं युवाओं के चेहते अभिषेक वलेचा का विशेष योगदान रहा ।

















Leave a Reply