Advertisement

चुनाव जितवा दो, पलवल की पिछली कमी ब्याज सहित पूरी कर दूंगा : गौरव गौतम

चुनाव जितवा दो, पलवल की पिछली कमी ब्याज सहित पूरी कर दूंगा : गौरव गौतम

-क्षेत्र की जनता मालिक,गौरव गौतम को जितवाकर खुद लिखेगी अपना भाग्य –
-चुनावी सभाओं में गौरव गौतम का जोरदार स्वागत, बदल गई चुनावी हवा-

पलवल-24 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा

युवा भाजपा नेता एवं उम्मीदवार गौरव गौतम ने क्षेत्रवासियों को सदैव पूरा मान-सम्मान देने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि पलवल क्षेत्र की जनता मर्यादा में रहने वाली है, न तो वह गुंडागर्दी को पसंद करती है और न ही बहन बेटियों का अपमान सहन करेगी। यहां की जनता खुद मालिक है, जो क्षेत्र के सुनहरे भविष्य को देखकर अपना भाग्य खुद लिखेगी।
गौरव गौतम आज मंगलवार अपने जनसंपर्क अभियान के तहत घोड़ी, प्रहलादपुर, गुरवाड़ी, सिहौल, तारका व धौलागढ़ सहित अन्य गांवों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।

घोड़ी पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया और बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया। भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि क्षेत्र में आतंक जैसा माहौल बनाना, काले शीशों की गाड़ियां घुमाना, लोगों को धमकाना, गलत इशारे करना व गलत भाषा का इस्तेमाल करना हमारी संस्कृति नहीं है। चुनाव यहां पहले भी हुए हैं लेकिन उम्मीदवारों ने आज तक किसी व्यक्ति विशेष, जाति या धर्म के खिलाफ टिप्पणी नहीं की, जो अब की गई है। हाल ही में कॉंग्रेस द्वारा सामने आई टिप्पणी ने केवल एक समाज नहीं बल्कि हर वर्ग में रोष है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इसका जवाब देना पड़ेगा क्योंकि इसके पीछे कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व है। इससे भी अफसोसजनक बात ये है कि कांग्रेस उम्मीदवार को इस टिप्पणी से पछतावा नहीं है । इससे निंदनीय बात व घटिया मानसिकता का उदाहरण कोई और नहीं हो सकता।
गौरव गौतम ने भाजपा के 10 सालों के राज में हुए विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यहां की जनता ऐसे व्यक्ति को अपना नुमाइंदा चुने जो मुख्यमंत्री के पास बैठकर क्षेत्र के विकास की योजनाएं व युवाओं के लिए रोजगार ला सके। कांग्रेस सरकार में यहां की युवाओं के साथ नौकरियों में भेदभाव किया गया। उससे क्षेत्र विकास में पिछड़ गया। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि इस बार अपने बेटे, अपने भाई गौरव गौतम को चुनकर विधानसभा में भेजो, पलवल की पिछली कमी ब्याज सहित पूरी कर दूंगा।
-युवाओं में गौरव गौतम के प्रति उत्साह-
गौरव गौतम के प्रति क्षेत्र के युवा वर्ग में उत्साह देखा जा रहा है। कारण कि गौरव गौतम ने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ युवा वर्ग को रोजगार दिलाने का वादा किया है। गौरव गौतम ने कहा कि उनकी कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है। ऐसे में क्षेत्र का युवा वर्ग हर गांव में गौरव गौतम का दिल खोलकर स्वागत कर रहा है।
-कांग्रेस उम्मीदवार के पास नहीं विजन-
गौरव गौतम ने कहा कि चुनाव प्रचार शुरू हुए लगभग 21 दिन हो गए हैं। वे हर गांव में अपनी आगामी योजनाएं बता रहे हैं लेकिन अफसोस की बात है कि कांग्रेस उम्मीदवार ने क्षेत्र के विकास व आगामी योजनाओं पर मुंह नहीं खोला है। कारण स्पष्ट है कि उसके पास कोई योजना है ही नहीं, वो क्या कर सकते हैं, यह क्षेत्र की जनता भली-भांति जा सकती है और काले शीशे वाली गाड़ियों में घूम रहे लोग इसका उदाहरण है।
-महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये महीना-
गौरव गौतम ने इस दौरान भाजपा के घोषणापत्र को हर वर्ग का हितैषी बताया। इसमें खास बात है कि 8 अक्टूबर को मतगणना के बाद प्रदेश में भाजपा सरकार बनना निश्चित है और नवंबर माह में हर महिला के खाते में 2100-2100 रुपये आना भी निश्चित है। उनकी इस घोषणा पर महिलाओं ने सिर पुचकार कर उन्हें आशीर्वाद दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!