Advertisement

बिहार : SRPB डिगरी कॉलेज विश्वासपुर, डगरूआ में अवैध रूप से पैसा वसूले जाने पर छात्र राजद ने किया धरना प्रदर्शन।

www.satyarath.com

रिपोर्टर जितेन्द्र कुमार  की रिपोर्ट 

जिला – पूर्णिया 

प्रखण्ड – दगरुआ 

स्थान – SRPB डिगरी कॉलेज विश्वासपुर, डगरुआ

  • SRPB डिगरी कॉलेज विश्वासपुर, डगरूआ में अवैध रूप से पैसा वसूले जाने पर छात्र राजद ने किया धरना प्रदर्शन।

www.satyarath.com

बिहार : अभी  शुरुआत भी नहीं हुई है और अवैध रूप से पैसा वसूलने पर जिला अध्यक्ष छात्र राजद मोहम्मद बिस्मिल, जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी प्रणव चौरसिया, प्रेम हर्ष,जिला महासचिव गोपाल यादव, इश्तियाक आलम,जिला सचिव जीतेन्द्र कुमार, राजा कुमार और अन्य छात्र राजद ने की SRPB डिगरी कॉलेज डगरुआ में धरना प्रदर्शन किया।

जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने बताया कि छात्र से अवैध रूप में पैसा लिया जा रहा है.जिसका कारण छात्र राजद पूर्णिया ने किया धरना प्रदर्शन, जब छत्रों से पूछा गया तो किसी ने कहा 3600 रु practical और 3300 रुपये non practical ka ले रहा है, एक लड़की ने कहा मुझसे दस हजार रुपये लिया एडमिशन करने का इस करण से छात्र राजद पूर्णिया के सभी पढाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने छात्र हित के लिए आंदोलन किया। मौके पर प्रशासन पहुंचे और छत्रों से पुछतास के बाद कॉलेज के सभी पढा़धिकारी को ऐडमिशन का पैसा कम करने के लिए सुचित कर आदेश दिया।

रिपोर्टर जीतेन्द्र कुमार विश्वास पूर्णिया 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!