कौशल प्रदर्शनी में न्यू ऐज टेक्नोलाजी का प्रदर्शन
संवाददाता सुनील माहेश्वरी रिंगनोद
लोक शिक्षण संचानालय के आदेशानुसार, समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिंगनोद में कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने चार्ट एवं मॉडल प्रस्तुत किया । संस्था के अध्यापक डॉ. राहुल व्यास के मार्गदर्शन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी का प्रयोग कर मुस्कान गवरी ने स्मार्ट डिजिटल बोर्ड बनाया जिसका प्रयोग मात्र दो उँगलियों से कर सकते है वहीं रोहित सिंह राठौर ने ऑगमेंटेड रियलिटी का प्रयोग करके चित्रों का प्रदर्शन किया जिसमें न्यू ऐज टेक्नोलॉजी का प्रयोग बताया, वंशिका भाटी ने भौतिकी का और तकनीकी का प्रयोग करके होलोग्राम प्रोजेक्टर बनाया, कामिनी मंडलोई ने उत्तल लैंस का प्रयोग करके प्रोजेक्टर का निर्माण किया
साथ ही आर्यन गवरी ने कंप्यूटर का एक नॉन-वर्किंग मॉडल तैयार किया। संस्था प्राचार्य सोना मौर्य के निर्देशन में आयोजित कौशल प्रदर्शनी में बच्चो द्वारा सुंदर-सुंदर चार्ट का निर्माण किया गया । कार्यक्रम में जिला व्यावसायिक समन्वयक विष्णु रघुवंशी द्वारा शैक्षणिक निरीक्षण किया तथा प्रदर्शनी देखीं गई जिसमें बच्चो का स्तर श्रेष्ठतम पाया गया । कौशल प्रदर्शनी के निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका संस्था के अशोक राठौर, सीमा मंडलोई, व्यावसायिक नोडल नगमा ख़ान तथा विजय धनेरिया रहे, बच्चों ने निर्णायकगण के प्रश्नों के उत्तर दिए तथा बताया कि मॉडल व चार्ट किस कार्यप्रणाली से होकर बना है । कौशल विकास प्रदर्शनी कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।