दिलबर खिलजी
सोमेसर जोधपुर सत्यार्थ न्यूज राजस्थान
बालेसर (जोधपुर) कस्बे में मुख्य बस स्टैंड पर कोर्ट परिसर के आगे अनियंत्रित हुआ ट्रोला
अनियंत्रित होकर ट्रोला चढ़ा डिवाइडर पर,
ड्राइवर के शराब के नशे में होने की आशंका,
अचानक हुए हादसे से लोग अचंभित,
डिवाइडर पर चढ़कर गिरा दिए दो विधुत के पोल,
किसी के हताहत नहीं होने की खबर, बड़ा हादसा होने से टला,
बालेसर पुलिस पहुंचीं मौके पर।