न्यूज़ रिपोर्टर-संतोष पालीवाल
जिला-खण्डवा
स्थान -खण्डवा
नम आँखों से गणेशजी की विदाई
——————————-
खण्डवा-आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर खण्डवा के सभी घरों एवं पंडालो के गणेशजी की छोटी और बड़ी प्रतिमाओं का पदंकुण्ड में धूमधाम से विसर्जन किया गया । सुबह से हजारो की संख्या में लोग गणेश विसर्जन के लिए पदंकुण्ड पहुचे । नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा क्रेन सुरक्षा के व्यपाक इंतजाम किए गए । पुलिस बल भी विसर्जन स्थल पर तैनात रहा ।👇👇