संवाददाता परितोष अरोरा फिरोजाबाद
सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद क्षेत्र के नोशेहरा गांव में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट,कई मकान ढहे,कई लोग घायल
* आज * देर रात लगभग 10 में शिकोहाबाद क्षेत्र के नौशेहरा गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गए , विस्फोट की आवाज कई किलो मीटर तक सुनाई दी, आस पास के कई मकान भी ढह गए , फैक्ट्री के विस्फोट और मकानों के मलबे में कई लोग घायल हुए , स्थानी निवासी और पुलिस के सहयोग से कई लोगो को निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया,अभी भी कई लोगो के दबे होने की आशंका
* संवादाता कवि एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद
* सत्यार्थ न्यूज