शिक्षा निदेशालय बीकानेर अधिशेष वंचित रहे 6500 विद्यार्थी मित्र शिक्षक देंगे अनिश्चितकालीन धरना राजसमंद (भीम देवगढ़ )
सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता हीरालाल
अधिशेष वंचित रहे ! 6500 विद्यार्थी मित्र शिक्षक 18 सितंबर को शिक्षा निदेशालय बीकानेर में देंगे अनिश्चितकालीन धरना पंचायत सहायक भर्ती 2017-18 में अधिशेष रहे 6500 विद्यार्थी मित्र शिक्षक अपनी मांगों को लेकर पंचायत सहायक रिक्त पदों पर समायोजन को लेकर 18 सितंबर को शिक्षा निदेशालय बीकानेर के सामने दूसरी बार निश्चित कालीन धरना देंगे तथा अमन अनशन पर बैठेंगे रामनिवास सारण सहित विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ के विद्यार्थी मित्र शिक्षकों ने बताया कि सरकार एवं सरकार के आल्हा अधिकारियों को पिछले 5 साल से समय-समय पर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन एवं करने दिए गए जबकि 6500 विद्यार्थी मित्रों के पास 7 साल का अनुभव प्राप्त है अतः उन्हें मजबूरन निदेशालय के सामने दूसरी बार लगाना पड़ रहा है ! धरना अनिश्चितकालीन 18 सितंबर को 11:00 बजे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे वंचित विद्यार्थी मित्र