रिपोर्टर-मुकेश पाराशर
(जिला शाहपुरा भीलवाड़ा)
काछोला में विराटत्रिशूल दीक्षा एवं सौर्य सभा का हुआ आयोजन*
16 सितंबर ,बजरंगबली के जयकारों के साथ 211 बजरंगियों ने ली त्रिशूल दीक्षा l विश्व हिंदू परिषद प्रखंड काछोला के तत्वाधान में विराट त्रिशूल दीक्षा एवं सौर्य सभा का आयोजन काछोला बस स्टैंड पर विशाल धर्म सभा के साथ किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ विजय महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम के साथ भगवान श्री राम और भारत मां की तस्वीर के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप करके किया गया lकार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत सह मंत्री युधिष्ठिर जी हाडा ने कहा की राम जानकी रथ यात्रा की सुरक्षा के लिए 1984 में संत महात्माओं के द्वारा बजरंग दल की स्थापना की गई l आज बजरंग दल के अखाड़े और व्यायाम शालाएं युवाओं को धर्म और संस्कृति की, भारत माता और गौ माता की , लव जिहादियों से बहन बेटियों की रक्षा का प्रशिक्षण दे रही है l
प्रांत मंत्री कौशल किशोर जी ने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में बजरंग दल के साथ जुड़ने का आह्वान किया lमंच पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष जयेंद्र सिंह जी , विभाग मंत्री विजय जी ओझा, काछोला प्रखंड अध्यक्ष उमराव सिंह जी सहित काछोला प्रखंड के विभिन्न गांव से आए सैकड़ो युवाओं ने भाग लिया l कार्यक्रम में काव्य गीत एवं विजय महामंत्र का वlचन सोहनलाल वैष्णव ने किया l कार्यक्रम में धनराज वैष्णव शाहपुरा शुभम मंत्री ,शुभम बसेर, वासुदेव पालीवाल ,नारायण सिंह, जगदीश स्वर्णकार, मुरली मुंदडा, हरीश चौधरी, अनिल डागा, राकेश गर्ग, संदीप सोनी, सत्यनारायण वैष्णव, लादु धाकड़, घनश्याम बांगड़, गोपाल मंत्री, कुलदीप सिंह, मुकेश पाराशर, सिंकु गगरानी, शंकर तेली, नरेंद्र सिंह, व आसपास के गांव से बजरंग दल के कार्यकर्ता खजूरी, अमरगढ़, राजगढ़, थल, सहित विश्व हिंदू परिषद के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थेl