सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्री वीर बिग्गाजी महाराज की शीश देवली गांव रीड़ी में सोमवार को जयपुर से श्री वीर बिग्गाजी महाराज के मंदिर रिड़ी मे अष्टधातु से बनी 21 किवटल वजनी 51लाख् की लागत से बनी मूर्ति पहुँची सभी ग्रामीणों के सहयोग से बनी मूर्ति का अनावरण आगामी 14 अक्टूबर को बिग्गाजी महाराज के जागरण में किया जाएगा। 15 अक्टूबर को वीर बिग्गा का विशाल मेला गांव रिड़ी में भरेगा और देश भर से श्रद्धालु यहां धोक लगाने आएंगे। गांव के युवा जयपुर के मूर्तिकारों से मूर्ति बनवाकर गांव पहुंचे तो गांव में भव्य स्वागत जुलूस निकाला गया। ग्राम विकास अधिकारी सीताराम जाखड़ ने बताया कि रैली में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और डीजे के साथ नाचते गाते, बिग्गाजी के जयकारे लगाते हुए बिग्गाजी ऑयल मिल से बिग्गाजी मंदिर प्रांगण तक रैली के साथ पहुंचे। मंदिर प्रांगण में मूर्ति स्थापना करवाई गई। मूर्ति को क्रेन की सहायता से ऊपर रखवाया गया। सैंकड़ो ग्रामीणों ने एकत्र होकर जयकारे लगाए। ढोल नगाड़े बजाए गए और सभी ग्रामीणों का तिलक करके बधाई दी गई। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़,चुनाराम जाखड़,मदनलाल जाखड़, रामकरण जाखड़, गणपत तर्ड, नन्दराम,ईश्वरनाथ गणेशाराम सहित गांव के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही