दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल मे डेंगू से मरीज की मौत छह दिन से चल रहा था इलाज़
अब तक तीन लोगों की जा चुकी जान
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल मे डेंगू से एक मरीज की मौत हो करीब 32 साल के मरीज को 10 तारीख को हाई फीवर के कारण अस्पताल मे भर्ती कराया गया दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल मे दम तोड़ दिया दिल्ली मे अभी तक डेंगू में तीन मरीजों की मौत हो चुकी है पहली मौत लोकनायक अस्पताल मे दूसरी इभास अस्पताल मे और तीसरा सफदरजंग मे होने की बात सामने आई है