सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
शाहपुरा में 14 वर्षीय आयु वर्ग की छात्र-छात्राओं की खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ-
प्रतियोगिता के दूसरे दिन भीमपुरा छात्रा टीम सड्न डैथ से रही विजेता 68 वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष आयु वर्ग छात्र-छात्रा हाॅकी प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह आयोजित शाहपुरा जिले के रहड़ पंचायत स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भीमपुरा में 68वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष आयु वर्ग छात्र-छात्रा हाॅकी प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि द्वारका प्रसाद जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक/प्रारंभिक शिक्षा) शाहपुरा व अध्यक्षता हेमराज खटीक,पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, रहड़ के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भॅंवर लाल बलाई,अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शाहपुरा, मोहब्बत अली खान,पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी माताजी का खेड़ा, उपप्राचार्य लोकेश धाबाई, श्रीमती इंदिरा धूपिया कार्यवाहक प्रधानाचार्य राबाउमावि रहड़ उपस्थित थे।हाॅकी प्रतियोगिता में शाहपुरा जिले की उच्च माध्यमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों की छात्र वर्ग की 17 टीमों में 272 छात्र व छात्रा वर्ग में 14 टीमों में 242 छात्राएं। कुल 31 छात्र/ छात्रा टीमों में 514 बालक बालिकाएं भाग ले रही है।
उद्घाटन समारोह में द्वारका प्रसाद जोशी ,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक/ प्रारंभिक, शाहपुरा ने सभी बालक बालिकाओं से खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने को कहा। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के तुरंत बाद उद्घाटन मैच(छात्र) में राउप्रावि नया सरसुन्दा(शाहपुरा) व सुंदर देवी सेंट्रल एकेडमी स्कूल फूलिया कला के मध्य हुए मैच में सुंदर देवी सेंट्रल एकेडमी स्कूल फूलिया कलां ने दो गोल से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के द्वितीय मैच(छात्र) में राउप्रावि ढोकलिया( कनेछन खुर्द) ने राउमावि डाबला (बनेड़ा) को दो गोल से हराया। तृतीय मैच (छात्र) में प्रताप विद्या निकेतन फूलिया कलां ने राउमावि डोहरिया को एक गोल से हराया, चतुर्थ मैच (छात्रा) में राउमावि फूलिया कलां ने राउप्रावि ढण्ड का खेड़ा (कोटड़ी)को एक गोल से हराया ।पंचम मैच(छात्रा) में राबाउमावि डाबला (बनेड़ा) ने राबाउप्रावि ढीकोला(शाहपुरा) को चार गोल से हराया। षष्ठम (छात्रा) मैच में राउमावि डोहरिया(शाहपुरा) ने राबाउप्रावि रूपपुरा (शाहपुरा) को दो गोल से हराया।बाहर से आगुंतक खिलाड़ियों व टीम इंचार्ज के आवास,नाश्ता व भोजन की माकूल व्यवस्था स्थानीय ग्रामीणों द्वारा की गई।
खेलकूद कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों व भामाशाहों के साथ रहड़ पंचायत के सभी कार्मिकों व स्थानीय विद्यालय के शिक्षकों द्वारा आर्थिक सहयोग के साथ अन्य सहयोग करने पर संस्था प्रधान साबिर अली खां कायमखानी ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन उपप्राचार्य बसंत कुमार नौलखा ने किया। शाहपुरा जिले की रहड़ पंचायत स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भीमपुरा में चल रहे 68 वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष आयु वर्ग छात्र-छात्रा हाॅकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मैचों में स्थानीय विद्यालय की छात्रा वर्ग में राउप्रावि भीमपुरा ने भगवती बाल विद्या मंदिर फूलियां कलां से 1-0 से जीत दर्ज की। द्वितीय मैच(छात्र वर्ग) में राउप्रावि भीमपुरा ने सुंदर देवी सेंट्रल स्कूल फुलियां कलां को 3-2 से हराया। तृतीय मैच (छात्रा वर्ग) में राउप्रावि रलायता (शाहपुरा) ने राबाउमावि राज्यास को 3-0 हराया। चतुर्थ मैच (छात्रा वर्ग) राउमावि गणपति खेड़ा ने राबाउमावि फूलिया कलां को 1-0 से हराया। पंचम मैच (छात्रा वर्ग) में राबाउमावि खामोर ने राउमावि डोहरिया 3-0 से हराया। षष्ठम मैच (छात्र वर्ग) में प्रताप विद्या निकेतन फुलिया कला ने राउप्रावि रलायता को 1-0 से हराया।सप्तम मैच(छात्र वर्ग) राउमावि गणपति खेड़ा(फूलिया कलां) ने राउमावि शाहपुरा को 3-2 से हराया। अष्टम मैच (छात्र वर्ग) में राउमावि फूलिया कलां ने राउप्रावि ढोकलिया (शाहपुरा) को 2-0 से हराया। सांयकालीन मैचों में प्रथम मैच(छात्रा वर्ग) में राउप्रावि भीमपुरा ने रोमांचक खेल खेलते हुए राउमावि डाबला (बनेड़ा) को सड्न डेथ से हराया।