सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया—
भीलवाड़ा–
भीलवाड़ा जिले में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस निकाला। लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। लोगों ने मस्जिदों और अपने घर के बाहर विभिन्न लाइटों से आकर्षक सजावट की गई।
जुलूस में युवक नात शरीफ पढ़ते हुए चल रहे थे। जिले के गंगापुर, हमीरगढ़,आसींद,व विभिन्न नगरों में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है।
गंगापुर में जुलूस मुख्य मार्ग से होता हुआ गुलाम अली बाबा की दरगाह पर समापन हुआ। जहां पर अमन चैन की दुआ मांगी गई जुलूस में आम मुस्लिम समाज के लोग सदर एहसान मोहम्मद, सेक्रेटरी शरीफ मोहम्मद बिसायती, खजांची शौकत खान और वक्फ बोर्ड सदर यूसुफ मोहम्मद छीपा उपस्थित थे।
काछोला में मुस्लिम समाज के लोगों ने सभी दरगाहों पर जाकर धोलाई वाले बाबा निजामुद्दीन निजामी की दरगाह पर जाकर चादर चढ़ाई और मौलाना शाह आलम ने काछोला के आम मुस्लिम समाज के लोगों के साथ अमन चैन की दुआ मांगी।
आसींद में भी ईद मिलादुन्नबी का जुलूस शानो शौकत के साथ निकला गया तथा कौमी तरानो के साथ लोगों ने नात पढ़ते हुए जुलूस में भाग लिया। वही दरगाह बगीची में जुलूस समापन हुआ। देश में अमन चैन व भाईचारे की दुआ मांगी गई।
आसींद में पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा। एवं उपखंड अधिकारी उम्मेदसिंह राजावत, तहसीलदार बी एल सेन, आसींद थाना अधिकारी हंसपाल सिंह मय जाब्ते के मौजूद रहे।