इस्कार्पियो ने एक गाय को टक्कर मारते हुए पोल से टकराईं
सोनभद्र/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र के अतंर्गत वैनी में देर रात एक इस्कार्पियो ने गाय को मारी टक्कर आज रात लगभग 11 बजे रात्रि में वैनि निवासी योगेन्द्र नाथ मिश्रा अपने दरवाजे के सामने रोजाना की तरह कल रात्रि में गाय बांध कर घर में सो रहे थे खलियारी से रावर्टसगंज की तरफ तेज रफ़्तार इस्कार्पियो आ रही गाय को जोरदार टक्कर मारते हुए बिजली के पोल से जा टकराईं गाय की तत्काल मृत्यु हो गई और बिजली का पोल घुटने से कई गांव की बिजली बाधित हो गई और गाड़ी चलाने वाले गाडी छोड़ कर मौके से फरार हो गए।