पत्रकार मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024
हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-नामांकन पत्रों की छंटनी,छंटनी के दौरान कुल 46 उम्मीदवारों के नामांकन पाए गए सही
हरियाणा महेन्द्रगढ़ – हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिन उम्मीदवारों ने 12 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए थे, उन सभी नामांकन पत्रों की आज भारत निर्वाचन आयोग @ECISVEEP के निर्देश अनुसार छंटनी की गई। छंटनी के दौरान कुल 46 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) @DCMahendragarh ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए संबंधित #रिटर्निगअधिकारी द्वारा आज छटनी की गई है। अब आगामी 16 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अटेली विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के अतरलाल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से अनीता यादव, जननायक जनता पार्टी से आयुषी यादव, भारतीय जनता पार्टी से आरती सिंह राव, आम आदमी पार्टी से सुनील राव, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी से औमप्रकाश के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी औमप्रकाश, जोगेंद्र कुमार, संतोष यादव, साधना व हेमंत कृष्ण के नामांकन सही पाए गए। इसी प्रकार नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से डा. अभय सिंह यादव, जननायक जनता पार्टी से राव औमप्रकाश इंजीनियर, इंडियन नेशनल कांग्रेस से मंजु चौधरी, वीर लक्ष्य पार्टी से सागर चौहान के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी करतार सिंह व सतीश नांगल चौधरी के नामांकन सही पाए गए। #नारनौल विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से ओम प्रकाश यादव, आम आदमी पार्टी (आप) से रविंद्र सिंह मटरू, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से राव नरेंद्र सिंह, इंडियन नेशनल लोकदल से नर सिंह, जननायक जनता पार्टी से सुरेश कुमार सैनी, राइट टू रिकॉल पार्टी से विकास, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से तेज प्रकाश के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी उमाकांत, कृष्ण कुमार, रुपेश, सभाराम, भारती सैनी, कृष्ण कुमार व शिव कुमार के नामांकन सही पाए गए। #महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से कंवर सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से राव दान सिंह, आम आदमी पार्टी से मनीष यादव, इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी से सुरेंद्र कौशिक, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) से राकेश सिंह, भारतीय आशा पार्टी से विष्णु यादव, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) से शशि कुमार के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी कविता, नरेंद्र कुमार, पुष्कर राज गुप्ता, बलवान सिंह, भूप सिंह, वेद प्रकाश, संदीप सिंह व सोमेश कुमार के नामांकन सही पाए।
@DiprHaryana
@ceoharyana @SpokespersonECI @vaishalisingh_
@SDMMahendragarh
@CEOMgarh
#ChunavKaParvPradeshkaGarv
#ChunavKaParv #DeshKaGarv #PradeshkaGarv #Elections2024 #ECI
#AssemblyElections2024 #Mahendragarh
#Haryana
#NoVoterToBeLeftBehind #SVEEPMAHENDRAGARH
#SaathChalenge #FirstTimeVoters
#ECI #Ready2Vote
#म्हारावोटम्हारीशानहरियाणाकरेगामतदान
#म्हारावोटम्हारीशान #हरियाणाकरेगामतदान
#ElectoralAssistanceh