पत्रकार–रोहिताश कुमार जाटव
स्थान-उमरैण अलवर
पंचायत समिति उमरेन्न के देशुला पंचायत के गांव देशुला में महिला एवं बाल विकास विभाग बांटा गया पोषण आहार।
गौरतलब है की महिला विकास बाल विकास मंत्रालय की तरफ से आंगनबाड़ी केदो पर पोषण बांटने का आयोजन किया गया जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देसूला गांव की आंगनबाड़ी सेन्टर तीन पर पोषण माह दिवस मनाया गया इसी के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज वर्मा ने बताया की देसूला गांव में इस माह सुपोषण की जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया
गया साथ में सुपोषण की उपयोगिता के बारे में बताया गया जैसे की दाल चावल एवं हरी सब्जियों की उपयोगिता बताई इस अवसर पर केंद्र पर महिला पर्यवेक्षक गीता महावर ने बताया की गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करवाई और बच्चों का टीकाकरण किया गया किशोरी बालिकाओं को आयरन की गोलियां वितरण की गई और महिलाओं को सेहत संबंधी जानकारी दी गई इस अवसर महिला पर्यवेक्षक गीता महावर विलास आधिकारी रेखा गुर्जर, वार्ड पंच विमला बबीता, आशा, बीना, पुष्पा, अनीता, सुशीला अधिकार सखी विमला, और ग्रामीण महिलाए उपस्थित रही