संवाददाता : करनेश सिंह पुरवा की रिपोर्ट उन्नाव, उत्तर प्रदेश
• एयर फोर्स में नौकरी पाकर किया परिवार का नाम रोशन।
पुरवा उन्नाव:- तहसील व ब्लाक पुरवा के ग्राम अड़गाव पासाखेड़ा निवासी राघवेंद्र शुक्ल सुपुत्र राजेश कुमार उर्फ अन्नू शुक्ल ने एयर फोर्स में नौकरी पा अपने परिवार वालो सहित पूरे गांव का गौरव बढ़ाया है।
आपको बताते चले कि राघवेंद्र तीन भाई व एक बहन है इनके पिता राजेश कुमार उर्फ अन्नू शुक्ल बीएड टेट पास परास्नातक है, पर वैकेंसी न निकलने से नौकरी नही मिल पाई ,उन्होंने दो बार ग्राम प्रधान पद पर प्रत्यासी के रूप में चुनाव लड़ा व उपविजेता रहे, बेटे की सफलता से उनके घरवालों सहित परिवार वाले भी दिखे प्रफुल्लित, आपको बताते चले कि उनके बाबा आजाद हिन्द फौज में थे, आज बेटे ने खुद एयरफोर्स में नौकरी पाकर सबका गौरव बढ़ाया है,
गांव स्तर से शिक्षा प्राप्त कर राघवेंद्र ने पी पी एन कालेज कानपुर से परास्नातक की पढाई की व लगातार मेहनत करते रहे, और अपने लक्ष्य को निर्धारित कर आज एयर फोर्स में नौकरी पा सबका गौरव बढ़ाया है,कहा जाता है कि “होनहार बिरवान के होत चीकने पात” उसका जुनून व मेहनत रंग लाई है, आज उनके घर बधाई देने वालो का तांता लगा रहा, जिसमे मण्डल ब्यूरो चीफ लखनऊ हरिकृष्ण शुक्ल बड़े भाई के नाते पहुंचे, तथा विनोद द्विवेदी, रोहित शुक्ला, राजा शुक्ला क्षेत्र पंचायत सदस्य, संतोषी नंदन शुक्ला,ने भी घर पहुंच कर बधाई दी, फिर बहुत से ग्रामीण व स्नेहीस्वजन पहुँचे व बेटे सहित परिवार वालो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।